Purnia Family Murder: जादू टोना के शक में नरसंहार! हैवानों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, अब गांव छोड़ने लगे लोग

Purnia Family Murder: जादू टोना के शक में नरसंहार! हैवानों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, अब गांव छोड़ने लगे लोग

Purnia Family Murder: जादू टोना के शक में नरसंहार! हैवानों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, अब गांव छोड़ने लगे लोग

Purnia Family Murder | Image Source | IBC24

Modified Date: July 7, 2025 / 09:46 pm IST
Published Date: July 7, 2025 9:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जादू टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या,
  • पीट-पीटकर जिंदा जलाया, 3 आरोपी गिरफ्तार,
  • मरने वालों में दो महिला और 3 पुरुष शामिल,

पूर्णिया: Purnia Family Murder:  बिहार के पूर्णिया जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। आरोप है कि पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जलाकर मार डाला गया।

Read More : Panna Viral Video: हजारों फीट ऊंचाई पर लटककर बनाई रील! वायरल वीडियो ने लोगों के उड़ाए होश, व्यूज के लिए मौत को किया चैलेंज

Purnia Family Murder:  यह भयावह वारदात बुधवार रात को अंजाम दी गई जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। कई ग्रामीणों ने डर के कारण अपने घर छोड़ दिए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

 ⁠

Read More : Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती

Purnia Family Murder:  मुफ्फसिल थाने की पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंधविश्वास के चलते हुई हत्याओं का प्रतीत हो रहा है। गांव के कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था जिसकी वजह से यह सामूहिक हत्या की गई। इस जघन्य घटना के बाद से टेटगामा गांव में मातम का माहौल है। लोग डरे-सहमे हैं और खुलकर कुछ कहने से कतरा रहे हैं।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।