Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती

Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती

  • Reported By: Ankit Rajak

    ,
  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 07:14 PM IST

Girls Committed Suicide | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ऑनलाइन ठगी का दर्दनाक अंजाम,
  • दो युवतियों ने खाया जहर,
  • एक की मौत, दूसरी नागपुर में भर्ती,

सिवनी: Girls Committed Suicide:  जिले के डुंडा सिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंखिवाड़ा गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई दो युवतियों ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करते हुए जहर खा लिया। इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

Read More : Raipur Crime News: मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रोफेसर हुआ लापता! न रायपुर मेडिकल कॉलेज को खबर, न पुलिस को सुराग

Girls Committed Suicide:  थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने पुष्टि की है कि यह मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ा हुआ है। दोनों युवतियां किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई थीं जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

Read More : Heavy Rainfall in Pendra: पेंड्रा में बारिश का कहर! ट्रेलर बहा, बोलेरो फंसी, उफनती नदी-नाले, फिर भी पार करने की कोशिश

Girls Committed Suicide:  पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ठगी किस प्रकार की थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डिजिटल फॉरेंसिक और साइबर टीम की मदद से पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।