Publish Date - July 7, 2025 / 06:57 PM IST,
Updated On - July 7, 2025 / 06:57 PM IST
Panna Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पन्ना में मौत को दावत देती रील,
हजारों फीट गहरे पानी पर झूलकर बनाया वीडियो,
सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल,
पन्ना: Panna Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने की चाहत में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पन्ना के वृहस्पति कुंड में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने दोस्त का हाथ पकड़कर हजारों फीट गहरे पानी के ऊपर झूलकर रील्स और सेल्फी लेता दिख रहा है। यह दृश्य देखकर नीचे खड़े लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए।
Panna Viral Video: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वृहस्पति कुंड के बिल्कुल किनारे, जहां से हजारों फीट नीचे गहरा पानी है एक युवक अपने दोस्त का सहारा लेकर हवा में लटक रहा है। उसके दोस्त ने उसे कसकर पकड़ रखा है जबकि वह खुद मोबाइल से अपना वीडियो बना रहा है और सेल्फी ले रहा है। यह नज़ारा इतना खतरनाक है कि जरा सी चूक युवक की जान ले सकती थी।
Panna Viral Video: कुंड के नीचे मौजूद लोगो ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। बतादें की हाल की ही में यहां तीन युवकों की डूबने की वजह से दर्दनाक मौत भी हो चुकी है।
वृहस्पति कुंड वायरल वीडियो एक ऐसा वीडियो है जिसमें एक युवक अपने दोस्त का हाथ पकड़कर हजारों फीट गहरे पानी के ऊपर लटककर रील्स और सेल्फी लेता नजर आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
क्या वृहस्पति कुंड में पहले भी कोई हादसा हुआ है?
हाँ, हाल ही में वृहस्पति कुंड में तीन युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है। यह स्थान प्राकृतिक रूप से सुंदर जरूर है लेकिन यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।
क्या वायरल वीडियो बनाने वालों पर कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?
फिलहाल इस वायरल वीडियो में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। अगर प्रशासन को जानकारी मिलती है तो जान को खतरे में डालने और प्राकृतिक संपत्ति की अनदेखी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
क्या वृहस्पति कुंड घूमने के लिए सुरक्षित जगह है?
वृहस्पति कुंड एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है लेकिन यहां कई जगहों पर रेलिंग या सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। खासकर बरसात के समय और खतरनाक फोटो या वीडियो बनाने से परहेज करना चाहिए।
लोग वृहस्पति कुंड वायरल वीडियो क्यों बना रहे हैं?
अधिकतर युवा सोशल मीडिया पर लाइक, व्यूज और फॉलोअर्स पाने की चाहत में वायरल वीडियो बनाने के लिए अपनी जान तक खतरे में डाल रहे हैं, जो एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है।