Rahul Gandhi Press Conference: ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, वोट चोरी की जगह वोट डिलीट के सबूत रखे
Rahul Gandhi Press Conference: 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए', राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, वोट चोरी की जगह वोट डिलीट के सबूत रखे
Rahul Gandhi Press Conference Live/Image Source: IBC24
- राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू,
- वोट डिलीट के सबूत रखे,
- वोट डिलीट होने के गंभीर आरोप,
नई दिल्ली: Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन सभागार में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने देशभर में बड़े पैमाने पर वोट डिलीट होने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल चुनावी गड़बड़ी नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला है।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी से पहुंचने पर सबसे पहले माफी मांगी और फिर सीधे मुद्दे पर आते हुए कहा की मैंने कहा था कि पटना में हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा लेकिन आज जो मैं दिखाने जा रहा हूं वो हाइड्रोजन बम नहीं ये देश की सच्चाई है।
🔴 राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस #LIVE : #RahulGandhi #Pressconference #VoteChori #Congress #BiharElections #Delhi #PoliticalNews @RahulGandhi @INCIndia https://t.co/98luI0XSxI
— IBC24 News (@IBC24News) September 18, 2025
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्हें कई राज्यों से वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि ये कोई आइसोलेटेड इन्सिडेंट्स नहीं हैं बल्कि एक संगठित साजिश के तहत लाखों लोगों के वोट डिलीट किए गए हैं खासतौर पर उन लोगों के जो विपक्षी दलों को समर्थन करते हैं।
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… pic.twitter.com/5MQ2Svj5Kk
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
इन्हे भी पढ़ें

Facebook



