Prayagraj Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर रेलवे प्रशासन ने की बड़ी तैयारी, स्टेशनों पर लागू होगी ये विशेष व्यवस्था, आने-जाने को लेकर बने ये नियम

महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेल मंडल के स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था लागू होगी

Prayagraj Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर रेलवे प्रशासन ने की बड़ी तैयारी, स्टेशनों पर लागू होगी ये विशेष व्यवस्था, आने-जाने को लेकर बने ये नियम

Prayagraj Mahakumbh 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 27, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: January 27, 2025 5:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मौनी अमावस्या पर रेलवे प्रशासन ने की बड़ी तैयारी
  • प्रयागराज रेल मंडल के स्टेशनों पर लागू करेगी विशेष व्यवस्था
  • मेला स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को पहुचांया जाएगा उनके गंतव्य स्टेशन तक

महाकुंभ: प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के महापर्व पर प्रयागराज रेल मंडल के स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान से मिली। बयान में कहा गया कि महाकुम्भ में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

Read More: Rewa Viral Video: तिरंगा यात्रा के नाम पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन, खुलेआम फायरिंग कर सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो 

इसमें कहा गया है कि आगमी 29 जनवरी को महापर्व ‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ को लेकर तैयारी जारी है। मौनी अमावस्या के पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने भी विशेष प्रबंध किये हैं। मौनी अमावस्या पर्व के दिन प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बनाई है।

 ⁠

Read More: Amit Shah in Mahakmbh: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर लगाई पुण्य की डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद 

बयान के मुताबिक, 25 जनवरी से ही लगभग एक करोड़ यात्री प्रतिदिन महाकुम्भ में आने लगे हैं। इतनी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों के लिए विशेष योजना और कुछ प्रतिबंध लागू किये हैं। ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या से एक दिन पहले और दो दिन बाद तक लागू रहेंगे। इसमें कहा गया है कि मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दिन प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश केवल सिटी की तरफ वाले दरवाजे से और प्लेटफॉर्म नं.-एक की ओर से दिया जाएगा। निकास केवल सिविल लाइंस और प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से होगा।

Read More: Congress Leaders Resigned: नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व पार्षद समेत कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन 

आरक्षित यात्रियों, जिनका पहले से टिकट आरक्षित है, उन्हें सिटी की तरफ स्थित गेट नंबर पांच से अलग से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अनारक्षित यात्रियों को दिशावार कलर कोडेडे आश्रय स्थलों के माध्यम से प्रवेश कराया जाएगा। बयान के मुताबिक, टिकट के लिए आश्रय स्थलों में ही अनारक्षित टिकट काउंटर, ए.टी.वी.एम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी। इसमें कहा गया है कि भीड़ के अतिरिक्त दबाव का प्रबंधन करने के लिए खुसरो बाग में एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

Read More: Congress Parshad List Chhattisgarh 2025: कांग्रेस ने ​फाइनली जारी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस वार्ड से किसे मिला मौका

बयान के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर्व पर नैनी जंक्शन में प्रवेश केवल स्टेशन रोड से और निकास केवल मालगोदाम की ओर से होगा। इसी तरह आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर दो से अलग से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जी.ई. सी नैनी रोड की ओर से होगा।

Read More: UCC In Uttarakhand: अब हलाला और बहुविवाह पर लगेगी रोक, लागू हुआ UCC, यहां समझे क्या-क्या हुए बदलाव 

आरक्षित यात्री गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे। सूबेदारगंज स्टेशन में प्रवेश झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से होगा जबकि निकास केवल जी.टी. रोड की ओर होगा। बयान में कहा गया है कि आरक्षित यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे। इसमें कहा गया है कि अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर दिशावार ‘कलर कोडेड’ आश्रय स्थल बनाये गये हैं जहां से यात्रियों को उनके अलग-अलग रंग के टिकट के हिसाब से प्लेटफार्म पर पहुंचाया जाएगा। जहां से कई नियमित और मेला स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुचांया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।