Raipur Central Jail Incident: जेल से अस्पताल तक लापरवाही की चेन! रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा
Rजेल से अस्पताल तक लापरवाही की चेन...Raipur Central Jail Incident: Chain of negligence from jail to hospital! Suspicious death of undertrial
Raipur Central Jail Incident | Image Source | IBC24
- रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
- जेल प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं,
- मृतक की पहचान योगेन्द्र बंजारे के रूप में हुई है,
रायपुर: Raipur Central Jail Incident: रायपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है जिससे जेल प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक की पहचान योगेन्द्र बंजारे के रूप में हुई है जिसे 18-19 मई को राजिम थाना पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में संलिप्त होने के संदेह में गिरफ्तार किया था।
Raipur Central Jail Incident: योगेन्द्र को गिरफ्तार कर पहले गरियाबंद जेल भेजा गया था, जहां 23 मई की रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर 25 मई को उसे मेकाहारा अस्पताल रैफर किया गया लेकिन परिजनों के अनुसार जेल प्रशासन ने उसे सीधे मेकाहारा न ले जाकर रायपुर सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया। बताया जा रहा है कि रायपुर जेल में कैदी की तबीयत और ज्यादा बिगड़ी इसके बावजूद उसे समय पर उचित इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया। अंततः जब स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई, तब उसे देर रात मेकाहारा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Raipur Central Jail Incident: मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन और मेकाहारा प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि योगेन्द्र की जान सिर्फ इस वजह से गई क्योंकि उसे समय रहते इलाज नहीं मिला। इतना ही नहीं, परिजनों ने मेकाहारा प्रबंधन पर यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर तक उपलब्ध नहीं है। परिजनों ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस गंभीर प्रकरण पर अब तक जेल और मेकाहारा प्रशासन का कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने आने या बयान देने को तैयार नहीं है।

Facebook



