Raipur Crime News: रायपुर में ड्रग्स पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, रसूखदारों के रिश्तेदार बचे
Raipur Crime News: रायपुर में ड्रग्स पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, रसूखदारों के रिश्तेदार बचे
Raipur Crime News/Image Source: IBC24
- नशे के वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई,
- रसूखदारों पर मेहरबानी से उठे सवाल,
- आरोपी चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर समेत तैफीउद्दीन गिरफ्तार,
रायपुर: Raipur Crime News: सोशल मीडिया पर ड्रग्स का नशा करते युवक-युवतियों के वायरल वीडियो के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में आ गई है। वीडियो में स्पष्ट रूप से ड्रग्स का सेवन करते दिख रहे कुल चार आरोपियों के खिलाफ केवल प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए 2-2 लाख रुपये के बाउंड ओवर नोटिस जारी किए गए हैं।
Read More : डीजल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर बहने लगी 20 हजार लीटर तेल की धार… ड्रम-बाल्टी लेकर लूटने दौड़े लोग
Raipur Crime News: वायरल वीडियो में कुछ युवकों के साथ रसूखदार नेताओं और प्रतिष्ठित कारोबारियों के रिश्तेदार भी नशा करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया है लेकिन उसके खिलाफ भी हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार पैडलर रसूखदारों और उनके परिजनों को नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था।
Raipur Crime News: यह पूरी घटना जिस फार्म हाउस में हुई, उसके संचालक के खिलाफ भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि ऐसे मामलों में आयोजन स्थल के मालिक की भूमिका भी जांच के दायरे में आनी चाहिए थी।मामले में शामिल कुछ नाबालिगों की पहचान के बाद उनकी काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर और तैफीउद्दीन नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के मोबाइल फोनों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

Facebook



