Rajasthan News: माउंट आबू में पत्रकार की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा भारी!
Rajasthan News: माउंट आबू में पत्रकार की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा भारी!
Rajasthan News | Image Source | IBC24
- माउंट आबू में पत्रकार की बेरहमी से पिटाई,
- पत्रकार संगठनों ने निकाली रैली,
- भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार की पिटाई,
सिरोही/रंजन दवे: Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही क्षेत्र के माउंट आबू से पत्रकार की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वजह जनित से जुड़े मुद्दों को उठाकर जनता को जागरूक करना रहा। दरअसल राजस्थान के एक समाचार पत्र में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार हरपाल के द्वारा नगर पालिका के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए पालिका अधिकारियों को नागवार गुजरा।
Rajasthan News: ऐसे में पालिका माउंट आबू से जुड़े अधिकारियों ने कायरतापूर्ण काम करते हुए पत्रकार की पिटाई कर दी । बेरह्माई के साथ की गई पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसको लेकर पत्रकार संगठनों में विरोध है पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में भी मारपीट और जब में रखे पैसों और सोने की चेन छीनने का मामला दर्ज करवाया गया है।
Rajasthan News: वही सैकड़ों पत्रकारों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर माउंट आबू में एकत्रित होकर पैदल रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुरजोर स्वर में राज्य सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और पत्रकार सुरक्षा कानून को राज्य में यथाशीघ्र लागू किया जाए।

Facebook



