Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो सगी भाभी-ननद अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। यह घटना डबरा की खेरी मोहल्ला की है, जहां 28 जून से दोनों महिलाएं लापता हैं। फरार होने से पहले वे घर से नकदी और सोने-चांदी के गहने भी साथ ले गईं।
Gwalior News: पीड़ितों में से एक संतोष कुशवाहा ने बताया कि उसकी पत्नी पार्वती और छोटे भाई भूपेंद्र कुशवाहा की पत्नी जिनका नाम अभी स्पष्ट नहीं हुआ है पड़ोस के ही दो युवकों छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा के साथ भाग गई हैं। संतोष के अनुसार, छोटू कुशवाहा अक्सर उनके घर आया करता था और इसी दौरान दोनों महिलाओं के साथ उसके अवैध संबंध बन गए। पीड़ित संतोष ने बताया कि उसकी पत्नी पार्वती 11 साल के बेटे को घर में छोड़कर भागी है जबकि छोटे भाई की पत्नी अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर फरार हुई है।
Gwalior News: इस पूरे घटनाक्रम में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि संतोष के बेटे ने घटना से कुछ दिन पहले अपनी मां और चाची को उन युवकों से बात करते हुए देख लिया था, लेकिन महिलाओं ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे डरकर उसने यह बात किसी को नहीं बताई। इस संबंध में पीड़ित भाइयों ने 9 जुलाई को डबरा सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।