IPL 2025 RR vs KKR: आज गुवाहाटी के मैदान में सजेगा आईपीएल का मंच, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे आमने सामने, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
IPL 2025 RR vs KKR: आज गुवाहाटी के मैदान में सजेगा आईपीएल का मंच, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे आमने सामने, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
IPL 2025 RR vs KKR | Photo Credit: IBC24
- गुवाहाटी में आईपीएल का पहला मैच
- राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला।
- दोनों टीमें अपने पहले मैच में हार का सामना कर चुकी हैं, अब जीत के लिए उतरेंगी।
नई दिल्ली: 22 मार्च से आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2025 का आज छठा मैच है। आज यानी बुधवार 26 मार्च को टूर्नामेंट का छठा लीग राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में गुवाहाटी के मैदान पर पहला मैच खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना किया था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 7 विकेट से शिकस्त मिली थी। अब दोनों टीमें आज टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने के लिए मैदान पर उतरेंगी, ताकि आईपीएल अंक तालिका में अपनी जगह बना सकें।
यह रोमांचक मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, और मैच का टॉस 7:00 बजे होगा। राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करेंगे ऑलराउंडर रियान पराग, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी।
| मुकाबला | राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स |
|---|---|
| दिनांक | 26 मार्च 2025 (बुधवार) |
| समय | मैच शुरू: शाम 7:30 बजे, टॉस: 7:00 बजे |
| स्थल | गुवाहाटी (गुवाहाटी में पहला आईपीएल मैच) |
| टीमों का विवरण | राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स |
| राजस्थान रॉयल्स का पिछला प्रदर्शन | सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार |
| कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला प्रदर्शन | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से हार |
राजस्थान और कोलकाता की आईपीएल 2025 टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा और मयंक मारखंडे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम: रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी और कुणाल राठौड़।

Facebook



