Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फार्मेट से लिया संन्यास, अचानक लिए फैसले से फैंस में छायी मायूसी
Rohit Sharma Retirement from Test Cricket: बता दें कि रोहित टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 430 रन बनाए हैं।
- रोहित टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
- भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम
Rohit Sharma Retirement from Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे अब सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। आपको बता दें कि रोहित टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 430 रन बनाए हैं।
read more: ट्रॉपिकल एग्रो ने धान फसल के लिए भारत का पहला दानेदार कीटनाशक ‘टैग स्टेम ली’ पेश किया
Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket.
“…It’s been an absolute honour to represent my country in whites. Thank you for all the love and support over the years. I will continue to represent India in the ODI format.”
(Pic: Rohit… pic.twitter.com/06HcwAOL0i
— ANI (@ANI) May 7, 2025
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से 164 रन बनाए। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे। इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा। रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने 201 रनों की साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया संघर्ष
रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन संघर्ष करते दिखे। ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने महज 10 रन बनाए। इसके बाद रोहित ने शीर्ष क्रम में वापसी की, लेकिन वहां भी असफल रहे और मेलबर्न टेस्ट में तीन और नौ रन बनाए। शुभमन गिल को चौथे टेस्ट से बाहर रखा गया था और फिर पांचवें टेस्ट के लिए रोहित की जगह गिल की वापसी हुई थी।
read more: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भारत को आयात बिल पर 1.8 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी : इक्रा
भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत जून में होगी।

Facebook



