#Sarkaronibc24: छत्तीसगढ़ की जनता को रिटर्न गिफ्ट देंगे मोदी! कांग्रेस ने कसा तंज, PM के दौरे की तैयारी में ED और CBI भी लगे

pm modi chhattisgarh bilaspur visit : पार्टी की इस शानदार कामयाबी चलते PM मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को रिटर्न गिफ्ट भी दे सकते हैं...मोदी के दौरे की क्या है तैयारी और क्यों इस पर तेज है सियासत.. देखिए इस रिपोर्ट में...

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 11:33 PM IST

Sarkaronibc24

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आ रहे
  • PM कई प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखेंगे

बिलासपुर: #Sarkaronibc24, प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आ रहे हैं… बीजेपी पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक जीत का परचम लहरा चुकी है.. पार्टी की इस शानदार कामयाबी चलते PM मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को रिटर्न गिफ्ट भी दे सकते हैं…मोदी के दौरे की क्या है तैयारी और क्यों इस पर तेज है सियासत.. देखिए इस रिपोर्ट में…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.. PM इस दौरान जहां प्रदेश को कई विकास कार्यों की सौगत देंगे..वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.. पीएम मोदी के कार्यक्रम की अगर बात करें.. तो PM मोदी 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्ठा पहुंचेंगे… जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.. PM की सभा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है… मोदी इस दौरान 33 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे…जिसमें PM जनमन योजना के तहत आदिवासी जनजातियों के लिए संचालित योजनाएं शामिल हैं… इसके अलावा PM कई प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखेंगे.. जिसमें रेल परियोजनाएं और NTPC यूनिट की बुनियाद शामिल है.. PM रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे..

read more:  बिहार: राजद ने मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटे जाने को लेकर भाजपा पर किया कटाक्ष,लगाए पोस्टर

PM के दौरे की तैयारियों में सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है… वहीं इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है..बीजेपी इसे ऐतिहासिक मौका बता रही है.. तो कांग्रेस निशाना साध रही है.. कि PM के दौरे की तैयारी में ED और CBI भी लगे हैं.. उनके भाषण का कंटेंट और स्क्रिप्ट तैयार कर चुके हैं… छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी वेंटीलेटर पर हैं..

छत्तीसगढ़ में लोकसभा से लेकर पंचायत स्तर तक के चुनाव में बीजेपी जीत का झंडा बुलंद कर चुकी है.. दूसरी तरफ कांग्रेस हार से हताश है.. कांग्रेस के दिग्गज नेता ED.. CBI के छापों और पूछताछ का सामना कर रहे हैं.. ऐसे में PM के दौरे के गहरे सियासी मायने हैं.. मोदी साय सरकार और बीजेपी संगठन की पीठ थपथपाएंगे ही.. कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूकेंगें.. PM बिलासपुर की जनसभा में क्या कुछ कहते हैं इस पर सबकी नजर रहेगी…

read more: मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पांच लोगों को 20 साल की जेल

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24