School closed: इन जिलों में बंद किए गए स्कूल, न्यायालयों में भी अवकाश, मौनी अमावस्या पर उमड़ती भीड़ के बाद लिया फैसला

school closed till 30 january in these district : शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए प्रयागराज और आसपास के जिलों के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

School closed: इन जिलों में बंद किए गए स्कूल, न्यायालयों में भी अवकाश, मौनी अमावस्या पर उमड़ती भीड़ के बाद लिया फैसला

School closed News today | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 28, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: January 28, 2025 8:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज में 12वीं तक के स्कूल बंद
  • सुल्तानपुर में तीन दिन की छुट्टी
  • न्यायालयों में भी अवकाश घोषित

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर्व का आयोजन बुधवार को होगा। इस अमृत स्नान पर्व में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। बस, ट्रेन, हवाई जहाज और पैदल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है। शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए प्रयागराज और आसपास के जिलों के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

प्रयागराज में 12वीं तक के स्कूल बंद

प्रयागराज जिला प्रशासन ने 28 से 30 जनवरी तक शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने इस संबंध में सोमवार को निर्देश दिए। हालांकि, माध्यमिक शिक्षक संघ ने केवल शहरी क्षेत्र में स्कूल बंद करने पर आपत्ति जताते हुए पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने की मांग की है।

सुल्तानपुर में तीन दिन की छुट्टी

सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने भी तीन दिनों तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। 30 जनवरी से 1 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि महाकुंभ में सुल्तानपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और वीआईपी मेहमानों के आवागमन के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है। अवकाश के दौरान शिक्षक और गैर-शिक्षकीय कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे।

 ⁠

जौनपुर में एक दिन का अवकाश

जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व के चलते सभी स्कूलों में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा और सहायता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।

न्यायालयों में भी अवकाश

मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ, कैट (केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण) और जिला न्यायालय में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। हाई कोर्ट में 28 और 30 जनवरी को अवकाश रहेगा, जबकि 29 जनवरी का अवकाश पहले से ही घोषित था।

कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि प्रयागराज पीठ में 28 से 30 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। इसके स्थान पर अप्रैल और मई में अतिरिक्त कार्य दिवस तय किए गए हैं। जिला न्यायालय में भी 28 और 29 जनवरी को अवकाश रहेगा।

यातायात और व्यवस्थाओं पर दबाव

महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज और आसपास के जिलों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश और विशेष प्रबंध किए हैं।

read more: मिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय, आय में होगी वृद्धि

read more: CM Dr. Mohan Yadav Japan visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान में उद्योगपतियों से किया संवाद, MP में निवेश के लिए किया आमंत्रित 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com