School Close: 7 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किए आदेश

Schools, colleges and Anganwadi centers will closed on July 7: दमोह जिला प्रशासन ने कल स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बन्द करने का फैसला लिया है। दमोह कलेक्टर ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

School Close: 7 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किए आदेश

School Closed Today Order Issued || Image- IMD File

Modified Date: July 6, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: July 6, 2025 8:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कल स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बन्द करने का फैसला
  • जिले मे भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया

दमोह: Schools, colleges and Anganwadi centers will closed on July 7, भारी बारिश के कारण दमोह जिला प्रशासन ने कल स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बन्द करने का फैसला लिया है। दमोह कलेक्टर ने इस आशय का आदेश जारी किया है। जिले मे भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि प्रदेशभर में इन दिनों बारिश ने अपना रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहे हैं। तेज बारिश के चलते जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध में पानी की आवक इतनी बढ़ गई कि बांध का लेवल मेंटेन करने के लिए पानी छोड़ना पड़ा। वहीं भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

read more:  Nagpur Ippa Gang: बॉस की पत्नी से बनाए अवैध संबंध, रोमांस के दौरान महिला की मौत, अंडवर्ल्ड में मची खलबली

 ⁠

इसके पहले जबलपुर में भारी बारिश की वजह से कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। साथ ही कहा कि, मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।

School Close: वहीं, बरगी बांध से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी के जलस्तर में इज़ाफा हुआ है। ऐसे में नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का अलर्ट घोषित किया गया है। इधर बरगी बांध के गेट खुलते देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग, बारिश के बावजूद बरगी पहुंचे।

read more:  SECL की इस कार्यवाही से लोगों में नाराजगी, नाराज परिजन बोले मर जायेंगे पर अब खाली नही करेंगे मकान |


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com