Nagpur Ippa Gang: बॉस की पत्नी से बनाए अवैध संबंध, रोमांस के दौरान महिला की मौत, अंडवर्ल्ड में मची खलबली
Had illicit relations with boss's wife: मिली जानकारी के अनुसार कभी गैंगस्टर और अरशद टोपी गहरे मित्र थे। वह गैंगस्टर के इशारे पर काम करता था। इसी बीच उसे बॉस की पत्नी से ही प्रेम गया और दोनों का रोमांस चलने लगा।
Had illicit relations with boss's wife, image source: NTV
- अन्य गैंगस्टर के साथ उसके अवैध संबंध
- नागपुर में इप्पा गैंग के मुखिया की बीवी की मौत
- पूरे शहर में घूम रहे 40 से अधिक गुर्गे
नागपुर: Had illicit relations with boss’s wife, नागपुर में इप्पा गैंग के मुखिया की बीवी की मौत के बाद अंडवर्ल्ड में हदशत फैली हुई है। बताया जा रहा है कि डॉन की पत्नी की एक दिन अचानक मौत हो गई। साथ में यह भी जानकारी मिली है कि गैंग के ही एक अन्य गैंगस्टर के साथ उसके अवैध संबंध भी। जिसके बाद से ही इप्पै गैंग में दरार की खबरें सामने आ रही थी। अब 40 से अधिक गुर्गे, गैंगस्टर अरशद टोपी को मारने के लिए शहर में तलाश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कभी गैंगस्टर और अरशद टोपी गहरे मित्र थे। वह गैंगस्टर के इशारे पर काम करता था। इसी बीच उसे बॉस की पत्नी से ही प्रेम गया और दोनों का रोमांस चलने लगा। तभी अरशद टोपी ने गैंग से रिश्ते खत्म कर लिए। वह गैंगस्टर की पत्नी को अपने साथ ही रखना चाहता था।
सड़क हादसे में गैंगस्टर की पत्नी मौत
Nagpur Ippa Gang, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरशद टोपी और उसके बॉस की पत्नी एक दिन रोमांटिक मूड में ड्राइव पर निकले थे। वे बाइक से जा रहे थे, तभी एक जेसीबी से उनकी टक्कर हो गई। वहीं इस मामले में इप्पा गैंग का कहना है कि टोपी ने बॉस की पत्नी का मर्डर किया है। और अब ऐक्सिडेंट की कहानी बना रहा है। महिला की मौत की खबर फैलने के बाद इप्पा गैंग ने टोपी को धोखेबाज बताकर उसे जान से मारने का फैसला किया है।
इधर नागपुर पुलिस की माने तो उनकी बाइक को कोराडी माता मंदिर के पीछे जेसीबी ने टक्कर मारी थी। अरशद टोपी को थोड़ी ही चोट आई थी लेकिन महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी। घटना के बाद टोपी महिला को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा जहां इलाज से मना कर दिया गया। इसके बाद वह काम्पटी के अस्पताल गया, जहां प्रशासन ने भर्ती नहीं किया। इसके बाद उसने किसी ऐंबुलेंस ड्राइवर को पैसे देकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। सीसीटीवी फुटेज में भी टोपी महिला के साथ नजर आया था।
पूरे शहर में घूम रहे 40 से अधिक गुर्गे
मिली जानकारी के अनुसार इप्पा गैंग के 40 गुर्गे अब अरशत टोपी को मारने के लिए ढूंढ रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को अरशत टोपी पारदी में डिप्टी पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पर पहुंचा। इसके बाद उसे करोडी पुलिस स्टेशन भेजा गया और उसका बयान दर्ज किया गया।
पुलिस का कहना है कि अब तक यही पता चला है कि महिला की सड़क हादसे में मौत हुई थी। हत्या का कोई भी सबूत नहीं मिला है। माफिया किंग ने टोपी से बदला लेने के लिए अन्य शहरों के गैंगों से भी संपर्क किया है। इसे देखते हुए शहर के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
read more: पूर्व सीजेआई ने एक साथ चुनाव संबंधी अवधारणा की संवैधानिकता का समर्थन किया, विधेयक पर चिंता जताई

Facebook



