P.P Thankachan passes away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष का निधन, मुख्यमंत्री विजयन ने जताया दुख

P P Thankachan passes away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी पी थंकाचन का हुआ निधन

P.P Thankachan passes away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष का निधन, मुख्यमंत्री विजयन ने जताया दुख
Modified Date: September 11, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: September 11, 2025 8:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नेताओं ने थंकाचन के निधन पर शोक व्यक्त किया
  • 2004 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने
  • थंकाचन का निधन कांग्रेस के लिए एक बड़ी क्षति

कोच्चि: P.P Thankachan passes away, केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी पी थंकाचन का बृहस्पतिवार को अलुवा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि थंकाचन ने अपराह्न करीब साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली। उनका पिछले एक महीने से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था और उन्हें छाती में संक्रमण भी था तथा वह जीवनरक्षक प्रणाली पर थे।

उनके परिवार में पत्नी टी. वी. थंकम्मा और तीन संतान हैं। उनका अंतिम संस्कार बाद में किया जाएगा। अंगमाली में 29 जुलाई 1939 को जन्मे थंकाचन ने कांग्रेस के माध्यम से सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। वह 26 वर्ष की आयु में पेरुम्बवूर नगर परिषद के अध्यक्ष बने। वह पहली बार 1982 में पेरुम्बवूर से केरल विधानसभा के लिए चुने गए और 2001 तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे।

2004 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने

P P Thankachan passes away, उन्होंने 1987 से 1991 तक विपक्ष के मुख्य सचेतक के रूप में और बाद में मई 1995 से 1996 तक राज्य के कृषि मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी। वह 2004 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने।

 ⁠

थंकाचन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक, रबर बोर्ड के सदस्य और केरल मार्केटफेड के अध्यक्ष समेत कई अन्य पदों पर रहे। विभिन्न दलों के नेताओं ने थंकाचन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, ‘‘थंकाचन ने अपनी हर भूमिका में एक विशिष्ट छाप छोड़ी और मंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान लोगों को एकजुट करने में सक्षम रहे।’’

थंकाचन का निधन कांग्रेस के लिए एक बड़ी क्षति

पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि थंकाचन एर्नाकुलम में छात्र जीवन से ही उनके घनिष्ठ मित्र थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने कहा कि थंकाचन की सलाह उनके लिए अमूल्य होती थी।

विपक्षी यूडीएफ के संयोजक अदूर प्रकाश ने थंकाचन को राजनीति में पितातुल्य बताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष सनी जोसेफ ने याद करते हुए कहा कि थंकाचन का निधन कांग्रेस के लिए एक बड़ी क्षति है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रमेश चेन्नितला, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने भी थंकाचन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

read more:  Ayushman Card : आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में हो रहा इलाज, मरीजों को मिल रही निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं 

read more: Bhopal News: बीजेपी नेता के सेक्स वीडियो पर नया मोड़, सामने आयी वीडियो में नजर आ रही युवती,​ किया बड़ा खुलासा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com