Korba News: एक के बाद एक तीन मौतों से फैली सनसनी, रायपुर के मेडिकल अस्पताल में सेवा देने वाली डॉक्टर युवती ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम?
Korba News: आज शुक्रवार की सुबह कला मंदिर क्षेत्र में रहने वाली छाया गौतम पिता शशि भूषण गौतम निवासी M 55 ने अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है की युवती हाल में रायपुर से लौटी थी और काम को लेकर काफी डिप्रेशन में थी।
Korba News, image source: ibc24
- मौतों की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल
- दोपहर को भानु प्रताप नामक 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली
- हाल ही में रायपुर से लौटी थी युवती
कोरबा: Korba News, कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कला मंदिर क्षेत्र में बीते गुरुवार से अब तक एक – एक कर तीन लोगों की मौतों की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। एक ओर जहां बीते गुरुवार की रात क्षेत्र के वरिष्ठ नसीम सिद्दकी की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई, वहीं उसी मुहल्ले में दोपहर को भानु प्रताप नामक 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली थी।
इसी बीच आज शुक्रवार की सुबह कला मंदिर क्षेत्र में रहने वाली छाया गौतम पिता शशि भूषण गौतम निवासी M 55 ने अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है की युवती हाल में रायपुर से लौटी थी और काम को लेकर काफी डिप्रेशन में थी। मृतिका छाया डॉक्टर की पढ़ाई कर रायपुर के मेडिकल अस्पताल में सेवाए दे रही थी। वे कैंसर संबंधी बीमार लोगों का इलाज में सहयोग करती थी। छाया द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से पूरे परिवार में अशोक का माहौल है।
read more: मुंब्रा में ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत संबंधी सूचना साझा करें: मध्य रेलवे की लोगों से अपील

Facebook



