Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लाया गया राजस्थान, कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट

Sonam Wangchuk arrested: जोधपुर के सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच में वांछित को लाया गया है। पुलिस के भारी काफिले के बीच सीधे जेल के भीतर प्रवेश किया गया है।

Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लाया गया राजस्थान, कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट

leh violence case update

Modified Date: September 26, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: September 26, 2025 11:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लेह में इंटरनेट सेवाएँ निलंबित
  • वांगचुक जोधपुर जेल में शिफ्ट
  • वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार

जोधपुर: Sonam Wangchuk arrested, प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शैक्षिक नवप्रवर्तनक सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर, राजस्थान लाया गया। गिरफ्तार होने के बाद लेह में इंटरनेट सेवाएँ निलंबित कर दी गईं। जोधपुर के सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच में वांछित को लाया गया है। पुलिस के भारी काफिले के बीच सीधे जेल के भीतर प्रवेश किया गया है।

हालांकि संबंध में अधिकारी खुलकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन जिस तरह की घटना और इनपुट सामने आए हैं उसे सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में शिफ्ट किए जाने की बात सामने आई है।

छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा देने की मांग

leh violence case update , बता दें कि लेह लद्दाख में छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले वांगचुक ने 10 सितंबर से अनशन शुरू किया था। जिसमें वह लद्दाख के लिए छठी अनुसूची की मांग, राज्य का दर्जा और संवेदनशील पारिस्थितिकी संरक्षण की मांग कर रहे थे। 24 सितंबर को अनशन समाप्त करने के बाद लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें 4 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हुए। कई जगहों पर लोगों ने आगजनी और हिंसा की। इस दौरान बीजेपी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया है।

 ⁠

जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और आंदोलन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। इसी दौरान सोनम वांगचुक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

read more: I LOVE Mohammed Controversy : MP-CG के इन शहरों तक पहुंचा ‘I LOVE मोहम्मद’ विवाद, जवाब में सामने आया ‘I LOVE महाकाल’ कैंपेन

read more: ट्रंप के शुल्क से दवा कंपनियों के शेयरों में गिरावट, वॉकहार्ट नौ प्रतिशत से अधिक टूटा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com