CG Crime news: ट्रक में अवैध शराब लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी ! कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में रखवाने के आरोप
cg news: पार्टी के अनुसार, यह साजिश पाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा को फंसाने के लिए की गई थी। कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
illegal liquor in congress farm house, image source: ibc24
- हाल ही में एमपी से लाई गई बड़ी खेप पकड़ी गई
- बिलासपुर में अवैध शराब पीने से 4 लोगों की मौत
- कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से की
रायपुर: CG Crime news, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने जानबूझकर उनके नेता को फंसाने की साजिश रची। कांग्रेस का दावा है कि बीती रात तीन पुलिसकर्मी एक ट्रक में अवैध शराब लेकर पहुंचे और उसे कांग्रेस नेता के फार्महाउस में रखवा दिया।
पार्टी के अनुसार, यह साजिश पाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा को फंसाने के लिए की गई थी। कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रदेश में बढ़ रही अवैध शराब की समस्या
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है। हाल ही में एमपी से लाई गई बड़ी खेप पकड़ी गई, जो इस बात का प्रमाण है कि अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।
इस अवैध कारोबार का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बिलासपुर में अवैध शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया है। पार्टी का दावा है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



