Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Swadeshi Jagran Manch campaign, image source: ibc24
रायपुर: Swadeshi Jagran Manch campaign, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा कल से प्रदेश के सभी जिलों में विदेशी कंपनियों के बहिष्कार के साथ ही पुतला दहन और जन जागरण रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष जगदीश पटेल ने कहा कि हम जनजागरण रैली के माध्यम से देशी और विदेशी कंपनियों के बारे में आम जनों को बताएंगे।
उन्होंने बताया कि कल रायपुर के जयस्तंभ चौक में विदेशी कंपनियों का पुतला दहन करेंगे। उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग की चीज़े जैसे साबुन, सौंदर्य प्रसाधन, टूथपेस्ट, बिस्कुट चॉकलेट, दुग्ध उत्पादन, ब्रेड चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, शरबत, चटनी, खाद्य तेल, खाद्य पदार्थ, जूता चप्पल और कपड़े जैसी कई चीजे हम स्वदेशी उत्पाद को खरीद सकते हैं।
read more: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने धराली आपदा पीड़ितों के लिए पांच लाख रुपये की तत्काल सहायता की घोषणा की
वहीं इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा स्वदेशी वस्तु अपनाने के लिए विदेशी कपड़ों की होली महात्मा गांधी ने जलाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। हम लगातार आत्मनिर्भर होने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हम सभी को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी चीज ही अपनानी चाहिए।
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा जब फंस जाती है। तब इस तरह का नारा देती है। सबसे पहले प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को अपना चश्मा, पेन, जूता, कपड़ा और हवाई जहाज छोड़ना चाहिए। संत महात्मा पहले त्याग करते हैं फिर उपदेश देते हैं। ऐसे ही पहले इन लोगों को इन चीजों का त्याग करना चाहिए फिर उपदेश देना चाहिए।
read more: श्रावस्ती के प्राचीन मुंडा शिवाला का चार करोड़ रुपये खर्च कर होगा जीर्णोद्धार
जाहिर कि स्वदेशी और विदेशी चीजों को लेकर भी प्रदेश में बहस छिड़ चुकी है। स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबक सिखाने के लिए देश के हर नागरिक को अपने देश में बनी हुई चीजें ही खरीदना चाहिए और उनका ही उपयोग करना चाहिए। क्योंकि भारत आज अपनी बड़ी जनसंख्या के कारण दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है।