Terminated KV Subramanian: मोदी सरकार का बड़ा फैसला… IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को वापस बुलाया, कार्यकाल खत्म होने से पहले ही खत्म की सर्विस
IMF से डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को वापस बुलाया...Terminated KV Subramanian: Modi government's big decision... Dr. Krishnamurthy Subramanian
Terminated KV Subramanian | Image Source | IBC24
- दिल्ली: IMF कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की सेवा समाप्त
- भारत सरकार ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को IMF से हटाया
- IMF बोर्ड के रिव्यू मीटिंग से पहले लिया गया फैसला
दिल्ली: Terminated KV Subramanian: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब IMF बोर्ड की महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग होने जा रही है।
Terminated KV Subramanian: डॉ. सुब्रमण्यन को नवंबर 2021 में IMF में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे भारत सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं और आर्थिक नीतियों में उनका योगदान काफी प्रभावशाली रहा है।
Terminated KV Subramanian: हालांकि भारत सरकार द्वारा उन्हें अचानक हटाए जाने के पीछे के कारणों को औपचारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन इसे IMF बोर्ड के आगामी आंतरिक मूल्यांकन और समीक्षाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

Facebook



