IPL 2025: आईपीएल मैच को लेकर बड़ी खबर, इन तीन शहरों में हो सकते हैं बचे हुए मुकाबले! जानिए कब से होंगे शुरू?

IPL 2025: आईपीएल मैच को लेकर बड़ी खबर, इन तीन शहरों में हो सकते हैं बचे हुए मुकाबले! जानिए कब से होंगे शुरू?

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 04:56 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 04:57 PM IST

IPL 2025 | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच दक्षिण भारत के 3 शहरों में हो सकते हैं।
  • भारत-पाकिस्तान के तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया।
  • धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच के दौरान अचानक स्टेडियम ब्लैक आउट और मैच रद्द।

नई दिल्ली: IPL 2025 पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर टिकी हुई है। जिसके चलते देश के कई राज्यों के स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। साथ ही कई राज्यों में एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर भारत में चल रहे आईपीएल को भी एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है। इसी बीच अब आईपीएल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन कराने के लिए साउथ के तीन शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है।

Read More: CG News : शिक्षा विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, एक साथ इतने शिक्षकों को किया निलंबित, इस वजह से की गई कार्रवाई 

IPL 2025 बताया जा रहा है कि अगर मैच इसी महीने होता है तो बचे हुए 16 मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेला जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बीसीसीआई अभी इसके लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक बीसीसीआई ने मई में शुरू करने का बैकअप प्लान बना लिया है। लेकिन इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने अभी तक नहीं की है।

Read More: Mehbooba Mufti : पाकिस्तान से तनाव कम करने के लिए भारत को पहला कदम उठाना चाहिए, महबूबा मुफ्ती ने कह दी बड़ी बात 

आपको बता दें कि भातर और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल मैच को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया था। आईपीएल के एक्स हैंडल में एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी कि ‘टाटा आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।’

Read More: India pakistan war: भारत में एक भी आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध, उसी तरह जवाब देगा भारत, सरकार का बड़ा फैसला 

बता दें कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल में पंजाब और दिल्ली का मैच चल रहा था। तभी अचानक स्टेडियम को ब्लैक आउट कर दिया गया और मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया।

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच कहां खेले जाएंगे?

सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं। हालांकि, इस पर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

आईपीएल को क्यों एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने सुरक्षा के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया।

धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द क्यों किया गया?

धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में ब्लैक आउट हुआ, जिसके बाद मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया।