Publish Date - May 10, 2025 / 04:11 PM IST,
Updated On - May 10, 2025 / 07:14 PM IST
Raipur Crime News : image source: ibc24
जगदलपुरः CG News : शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार की ओर से कई तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन स्कूल के ही शिक्षक इन दावों को अपने हरकतों से खारिज करते नजर आते हैं। कई शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं तो कई शिक्षक बच्चों से मोबाइल पर वीडियो बनवाते हैं। ऐसे लोगों पर सरकार की ओर लगातार कार्रवाई भी की जाती रही है, फिर भी ऐसे लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आते हैं। इसी बीच अब बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों को निलंबित किया है।
CG News : मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में शराब पीने और लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से ये कार्रवाई की गई है। इनमें तीन प्रधान अध्यापक एवं दो सहायक शिक्षक शामिल है और ये लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर, तोकापाल और बकावंड के स्कूलों में कार्यरत थे। जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें गौतम वर्मा, दीपक कुमार ध्रुव, मोसूराम राजकिशोर एवं प्रेम नाग कश्यप शामिल है।