CG Nikay Chunav : दो सगे भाईयों के बीच होगा रोचक मुकाबला, एक को भाजपा तो दूसरे को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

CG Nikay Chunav: जिले के देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 15 में पार्षद का मुकाबला रोचक हो गया है। यहां दो सगे भाई प्रमुख राजनीतिक दलों के टिकट से आमने सामने चुनाव मैदान में हैं।

CG Nikay Chunav : दो सगे भाईयों के बीच होगा रोचक मुकाबला, एक को भाजपा तो दूसरे को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

CG Nikay Chunav, image source: ibc24

Modified Date: January 29, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: January 29, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 15 में पार्षद का मुकाबला रोचक
  • दो सगे भाई प्रमुख राजनीतिक दलों के टिकट से आमने सामने चुनाव मैदान में

गरियाबंद: CG Nikay Chunav, राजनीतिक दलों ने अब भाई से भाई को जुदा कर दिया है । यही वजह है कि दो सगे भाई जो एक घर में रहते हैं। उन्हें अलग-अलग पार्टी ने टिकट दे कर दोनों भाइयों के बीच एक दरार पैदा कर दी है। प्रचार के दौरान यह दरार खाई में नजर आएगी क्योंकि वोट मांगने अंततः जनता के पास निकलना पड़ेगा और बिना बुराई के वोट मिलना नहीं है बुराई भी चाहे पार्टी की हो चाहे व्यक्तिगत हो।

read more:  दीपक फर्टिलाइजर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 253 करोड़ रुपये पर

CG Nikay Chunav: जिले के देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 15 में पार्षद का मुकाबला रोचक हो गया है। यहां दो सगे भाई प्रमुख राजनीतिक दलों के टिकट से आमने सामने चुनाव मैदान में हैं। पांच भाई वाले परिवार के दूसरे नंबर के भाई विनोद पांडे को कांग्रेस ने अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है। वहीं चौथे नंबर के मूनू राम पाड़े को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है।

 ⁠

read more: Rajdhani Samvad 2025: भाजपा की बनाई सड़कों पर पांच साल में झाडू तक नहीं लगा सकी कांग्रेस सरकार? विधायक पुरंदर मिश्रा ने मंच से कह दी बड़ी बात

छोटे भाई का कहना है कि पार्टी ने पहले उसे अधिकृत किया। उसके बाद विरोधियों ने दोनों भाइयों को आपस में लड़ाने की रणनीति बना लिया। बड़ा भाई विनोद का कहना है वह पहले भाजपा में था किंतु लगातार उपेक्षा के चलते वह कांग्रेस में शामिल हो गया था, भाजपा से उसी उपेक्षा का बदला लेने वे मैदान में उतरे है । वहीं कुछ ग्रामीण और निर्दलीय भी इन दोनों भाइयों के बीच दरार पैदा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है।

read more: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रही रमिता जिंदल

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com