Gurpatwant Singh Pannu big statement: भारत के इस दुश्मन का बड़ा ऐलान, युद्ध हुआ तो हम पाकिस्तान के साथ..जानें कौन है ये
Gurpatwant Singh Pannu big statement: अलगाववादी पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन की बात कही थी। इतना ही नहीं उसने दावा किया था कि भारतीय सेना को हमला करने के लिए पंजाब पार नहीं करने दिया जाएगा।
Gurpatwant Singh Pannu big statement, image source: ANI
- अलगाववादी पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन की बात कही
- पाकिस्तान से तनाव के बीच खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का बयान
- भारतीय सेना को पंजाब पार नहीं करने दिया जाएगा
नईदिल्ली: Gurpatwant Singh Pannu big statement पाकिस्तान से तनाव के बीच खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को लेकर बड़ी बात कह दी है। एक तरह से पन्नू ने भारत को धमकी दी है। पन्नू के अनुसार अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है, तो ‘इंडियन पंजाब’ पाकिस्तान का साथ देगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस अलगाववादी पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन की बात कही थी। इतना ही नहीं उसने दावा किया था कि भारतीय सेना को हमला करने के लिए पंजाब पार नहीं करने दिया जाएगा।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने यह बात एक वीडियो संदेश में कहा है, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो यह भारत और मोदी का आखिरी युद्ध होगा। पंजाब भारतीय कब्जे से आजाद हो जाएगा।’ उसने ऐलान किया, ‘भारतीय पंजाब पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर लगाएगा। हम भारतीय सेना को रोकेंगे।’
रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने साथ ही यह कहा है कि भारतीय पंजाब के कैंट इलाकों में दीवारों पर चॉक से संदेश लिखा जाना शुरू हो गया है। इन संदेशों के जरिए अपील की जा रही है कि सिख सैनिक पाकिस्तान के खिलाफ जंग न लड़ें। इससे पहले भी SFJ ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें ‘पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद’ का जिक्र किया गया था। इसके अलावा पंजाब के पटियाला स्थित छावनी के पास खालिस्तान के झंडे नजर आए थे।
पहले भी कर चुका है ऐलान
खास मीडिया संगठन से खास बातचीत में SFJ प्रमुख पन्नू ने पाकिस्तान का साथ देने की बात कही है। उसने कहा, ‘यह न 1965 और न 1971 है… आज 2025 है। मैं पाकिस्तान की आवाम को भरोसा दिलाता हूं कि हम पाकिस्तान के साथ ईंट की तरह खड़े हैं। कोई भारतीय सेना की इतनी हिम्मत नहीं होने देंगे कि वो पंजाब पार कर पाकिस्तान पर हमला करे। क्योंकि पाकिस्तान का नाम ही पाक है।’ पन्नू ने कहा, ‘यहां पाकिस्तान को समझने की जरूरत है, सिख समझ चुके हैं।’

Facebook



