Government Pension Scheme : सरकार की इस पेंशन स्कीम से बुज़ुर्गों को मिलेगा आर्थिक सुरक्षा का वादा, हर माह मिलेगी 5००० ₹ की पेंशन..
This pension scheme of the government promises financial security to the elderly, they will get a pension of ₹ 5000 every month
Government Pension Scheme
Government Pension Scheme : भविष्य के लिए बचत और योजना बनाना हर किसी के लिए आपात स्थितियों से निपटने, भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने व मानसिक शांति के लिए ज़रूरी है। बचत आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने में मदद करती है, जिससे आप जीवन की अनिश्चितताओं से बेहतर ढंग से निपट सकते हैं। देखा जाए तो अक्सर लोग सिर्फ आज की जरूरतों पर ध्यान देते हैं और कल अथवा भविष्य की तैयारी करना भूल जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ पेंशन स्कीम्स बनाई हैं। जो लंबे समय तक आर्थिक सुरक्षा दे सकती हैं भविष्य को देखते हुए बहुत से लोग अलग-अलग पेंशन स्कीम्स में निवेश करते हैं। ताकि जब उन्हें पैसों की जरूरत हो तो उन्हें दूसरों के सामने हाथ न फैलाना पड़े यां कहा जाए तो अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।
Government Pension Scheme
सरकार भी इसके लिए पेंशन योजना चलाती है अपनी बचत पर आपका नियंत्रण होने से आप स्वतंत्र वित्तीय निर्णय ले सकते हैं और अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। ऐसी ही एक योजना है अटल पेंशन योजना. इस योजना में आप लगातार एक निश्चित रकम जमा करते हुए बुजुर्गावस्था में हर महीने 5000 ₹ की पेंशन पा सकते हैं। देश के करोड़ों लोग सरकार की योजना से पेंशन ले रहे हैं। जो 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1,000 से ₹5,000 प्रति माह तक की न्यूनतम पेंशन गारंटी प्रदान करती है।
Government Pension Scheme
सरकार की इस योजना का मकसद बुजुर्गों को नियमित आय देना है, ताकि वह आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सके। छोटे व्यवसायी, किसान या आम परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हो सकते हैं। इसमें जमा की जाने वाली राशि और मिलने वाली पेंशन पहले से तय होती है सरकार की इस योजना का मकसद बुजुर्गों को नियमित आय देना है, ताकि वह आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सके।
Government Pension Scheme
अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल की उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आपको बहुत कम राशि का योगदान देना होता है. जिससे कई लोगों के लिए इसमें आवेदन करने काफी आसान हो गया है। आप जितने जल्दी आवेदन करते हैं। उतना ही काम आपका प्रीमियम होता है।
Government Pension Scheme
अगर कोई 30 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना में शामिल होता है और 5000 ₹ की पेंशन चाहता है। तो उसे हर महीने लगभग 577 ₹ का योगदान करना होगा। उसे 30 साल मंथली यह अमाउंट जमा करना होगा। जिससे 60 साल की उम्र के 5000 ₹ की पेंशन मिल सके
अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा। इसके बाद APY फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। आपको बता दें इसके ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) जाना होगा। यहाँ देना होगा आवेदन:
Government Pension Scheme
- किसी भी बैंक या डाकघर में अपने बचत बैंक खाते के माध्यम से अटल पेंशन योजना में नामांकन किया जा सकता है।
- अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें और आवश्यक फॉर्म भरकर नामांकन प्रक्रिया पूरी करें।
———–
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



