PVC Aadhaar Card : अब घर बैठे ऑर्डर करें और पाएं PVC आधार कार्ड, वो भी मात्र ₹ 50 में.. जाने आर्डर करने का सरल तरीका

Now order from home and get PVC Aadhar card, that too for just ₹ 50.. Know the simple way to order

PVC Aadhaar Card : अब घर बैठे ऑर्डर करें और पाएं PVC आधार कार्ड, वो भी मात्र ₹ 50 में.. जाने आर्डर करने का सरल तरीका

PVC Aadhaar Card

Modified Date: August 26, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: August 26, 2025 4:37 pm IST

PVC Aadhaar Card : आधार कार्ड पहचान का सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ बन चुका है यूँ कहा जाये तो आधार भारत की पहचान बन चूका है इसका इस्तेमाल हर छोटे-बड़े काम में होता है। चाहे बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल नंबर लेना हो या फिर सरकारी योजना का फायदा उठाना हो अन्य किसी भी कार्य के लिए आधार ज़रूरी है। देश में आज तकरीबन 140 करोड़ से ज्यादा आधार कार्डधारक हैं। ज्यादातर लोगों के पास अक्सर आधार का पेपर प्रिंट या फिर लेमिनेटेड कॉपी होती है लेकिन अब UIDAI ने इसे और आसान बना दिया है। अब आप PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं। जो दिखने में ATM कार्ड जैसा होता है और ज्यादा टिकाऊ है।

PVC Aadhaar Card

ख़ुशी की बात तो ये है कि अब घर बैठे आर्डर करने तथा मात्र ₹ 50 में घर के दिए हुए पते पर पहुँच जायेगा PVC आधार कार्ड.. इसके लिए UIDAI ने ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा दी है। आईये जानें कैसेे करना होगा PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर..

 ⁠

PVC Aadhaar Card

घर बैठे कैसे मगांए पीवीसी आधार कार्ड ?
पीवीसी आधार कार्ड मंगाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक यूआईडीएआई पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यहां नीचे की ओर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। इसमें अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालकर ओटीपी से वेरिफाई करना होता है। वेरिफिकेशन के बाद 50 रुपये का पेमेंट ऑनलाइन करना पड़ता है।

PVC Aadhaar Card

इसके बाद ऑर्डर कंफर्म हो जाएगा और कार्ड प्रिंट होकर पोस्ट के जरिए सीधे आपके घर भेज दिया जाएगा। यह कार्ड मजबूत प्लास्टिक का बना होता है जो आसानी से खराब नहीं होता। इस तरह आप बिना किसी परेशानी के सुरक्षित और टिकाऊ आधार कार्ड घर बैठे हासिल कर सकते हैं।

PVC Aadhaar Card

ई-आधार भी रख सकते हैं
आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ फिजिकल तौर पर ही जरूरी नहीं है, बल्कि ई-आधार भी मान्य है। ई-आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह आधार का डिजिटल वर्जन होता है और इसमें सभी जानकारी वही रहती है जो आपके फिजिकल कार्ड पर होती है। ई-आधार को सुरक्षित पीडीएफ फॉर्मेट में रखा जाता है। जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है इसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या पेन ड्राइव में सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं। यह हर जगह उतना ही वैध है जितना प्लास्टिक या पेपर वाला आधार कार्ड। इस वजह से इसे भी साथ रखना आसान एवं सुरक्षित माना जाता है।

———–

Read more : यहाँ पढ़ें

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.