Mahakumbh 2025: महाकुंभ के वे चर्चित चेहरे, जो हुए अपनी पॉपुलैरिटी से परेशान, कैमरे के सामने जाहिर की नारागजी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के वे चर्चित चेहरे, जो हुए अपनी पॉपुलैरिटी से परेशान, कैमरे के सामने जाहिर की नारागजी
Mahakumbh 2025। Image Credit: X Handle
Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आगाज हो गया है। जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच महाकुंभ में कुछ ऐसे चेहरे भी नजर आए जो सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसे लेकर लोगों के बीच भी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन अब वे इससे तंग आ चुके हैं और अब कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं।
बता दें कि, इनमें सबसे पहले नाम आता है साध्वी हर्षा रिछारिया का। हर्षा निरंजनी अखाड़े की छावनी में रथ पर नजर आई थीं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई, लेकिन अब हर्षा ने परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर फूट-फूटकर रोते हुए ट्रोलर्स पर गंभीर आरोप लगाए।
Harsha Richaria News: फूट-फूट कर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया pic.twitter.com/50DhmamHnd
— Reporterkdsingh (@reporterkd38711) January 17, 2025
माला बेचने वाली मोनालिसा
दूसरी ओर, माला बेचने वाली मोनालिसा को यूट्यूबर्स और भीड़ ने इतना परेशान कर दिया कि उसने मास्क और चश्मा पहनकर बाहर निकलना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा को धमकियां भी मिलीं, जिसके चलते उसे महाकुंभ छोड़ना पड़ा।
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को यूट्यूबर्स ने इतना परेशान कर दिया कि उसे मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा तक लगाना पड़ गया. pic.twitter.com/xJgZSvdWZ9
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 20, 2025
चिमटा वाला बाबा ने यूट्यूबर को पीटा
वहीं, चिमटे वाले बाबा का गुस्सा भी चर्चा का विषय बना हुई है। एक यूट्यूबर से हुई बहस के बाद बाबा ने नाराज होकर उसे कान पर मार दिया। बाबा ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर्स और मीडिया ने उनकी छवि खराब की है। इसी बीच, आईआईटीयन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह उर्फ मसानी गोरख की भी हरकतें चर्चा में हैं। जूना अखाड़ा ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि वह साधु नहीं हैं और अखाड़े का नाम खराब कर रहे थे, उन्हें अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।
महाकुंभ: चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा’चटाक’ #MahaKumbh #viralvideo #baba #YouTuber pic.twitter.com/HTzzX1N1Th
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 19, 2025
आलोचनाओं का सामना करना मुश्किल
महाकुंभ में आए इन चेहरों ने पहले सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब उनकी परेशानियां भी सामने आ रही हैं। यह घटना बताती है कि शोहरत के साथ जिम्मेदारियों और आलोचनाओं का सामना करना कितना मुश्किल हो सकता है।
“महादेव मुझे बोल रहे कि तू ही विष्णु है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सारी शक्तियां ले लूंगा, तब मानोगे तुम लोग? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा”
ये महाकुंभ में मीडिया द्वारा पैदा किए गए IIT बाबा हैं… pic.twitter.com/jxqTVwm6UM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 20, 2025

Facebook



