Raipur News: धर्मांतरण कराने और संरक्षण देने वाला पिटेगा, संजय श्रीवास्तव के बयान पर कांग्रेस बोली- सत्ता के नशे में हैं BJP नेता

Raipur News: दरअसल, संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो धर्मांतरण करवाने वाला और उन्हें संरक्षण देना वाला पिटेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में खुलकर धर्मांतरण हुआ मगर अब ये सब नहीं चलेगा ।

Raipur News: धर्मांतरण कराने और संरक्षण देने वाला पिटेगा, संजय श्रीवास्तव के बयान पर कांग्रेस बोली- सत्ता के नशे में हैं BJP नेता
Modified Date: August 11, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: August 11, 2025 6:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता
  • अगले सत्र में आएगा धर्मांतरण पर नया कानून : विजय शर्मा
  • कांग्रेस के कार्यकाल में खुलकर धर्मांतरण हुआ : संजय श्रीवास्तव

रायपुर: Raipur News, धर्मांतरण को लेकर रायपुर के कुकुरबेड़ा और सरस्वती नगर थाने में हुए बवाल और पिटाई के मामले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत और गरमा गई है । संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो धर्मांतरण करवाने वाला और उन्हें संरक्षण देना वाला पिटेगा। इस पर कांग्रेस नेताओं ने इसे सत्ता का गुरूर बताया है।

दरअसल, संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो धर्मांतरण करवाने वाला और उन्हें संरक्षण देना वाला पिटेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में खुलकर धर्मांतरण हुआ मगर अब ये सब नहीं चलेगा । इस पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में है। इस तरह के बयान देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि धर्मांतरण को लेकर सारा बवाल उनके संरक्षण में हो रहा है । ऐसे में अगर किसी की हत्या हो जाती है खूनी संघर्ष हो जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार भी भाजपा के नेता ही होंगे ।

गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता

Raipur News, वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में धर्म और राजनीति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुंडो की तरह व्यवहार कर रहे हैं । ये धार्मिक स्वतंत्रता पर बड़ा आघात है। थानों में अगर मारपीट हो रही है तो इससे स्पष्ट है कि अपराधियों को सरकार का पूरा संरक्षण है ।

 ⁠

अंबिकापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान भी सामने आया है। धर्मांतरण को लेकर संजय श्रीवास्तव के बयान पर बोलते हुए कहा कि धर्मांतरण अगर हो रहा है उसपर रोक अच्छी बात है। मगर धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी चल रहा है वो नहीं होना चाहिए। जिस तरह से संजय श्रीवास्तव बोल रहे हैं सत्ता का गुरूर है। लोगों के बीच डर बनाने के लिए ऐसा कह रहे हैं।मगर किसी को डरने की जरूरत नहीं, जो स्वेक्षा से जिस इष्ट देव को मानता है वो मान सकता है।

अगले सत्र में आएगा धर्मांतरण पर नया कानून

वहीं धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर नया कानून पास किया जाएगा । धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ नए कानून में कड़े कानून का प्रावधान होगा। पुलिस सख्ती के साथ धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। प्रलोभन, लालच और धमकी देकर धर्मांतरण करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

read more: Chhattisgarh Police Transfer News: जिला SP ने किया पुलिसकर्मियों का तबादला.. एक ASI समेत 10 कर्मी

read more:  Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत, कई घायल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com