Deputy CM Arun Sao taunted: छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक ‘शराब से दौलत का सैलाब’ खड़ा करने वालों को मिली सजा, डिप्टी सीएम अरुण साव का तंज

Deputy CM Arun Sao taunted: डिप्टी सीएम अरुण साव ने X में पोस्ट किया। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता ने "आप"दा से मुक्ति पाई। "मोदी की गारंटी" पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़" से लेकर "दिल्ली" तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया।

Deputy CM Arun Sao taunted: छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक ‘शराब से दौलत का सैलाब’ खड़ा करने वालों को मिली सजा, डिप्टी सीएम अरुण साव का तंज

Deputy CM Arun Sao taunted, image source: Arun Sao X

Modified Date: February 8, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: February 8, 2025 6:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आप की हार को शराब घोटाले से जोड़ दिया
  • दिल्ली में भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर जबरदस्त माहौल बनाया

रायपुर: Deputy CM Arun Sao taunted, दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद फिर से सत्ता में वापसी की है। जिस पर खूब सियासी बयान बाजी हो रही है । लेकिन छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हुई हार और दिल्ली में हुई आप की हार को शराब घोटाले से जोड़ दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला। देखिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन इससे पहले कि दिल्ली में भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर जबरदस्त माहौल बनाया। इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके मंत्री और अन्य लोग भी जेल गए। जिसका असर दिल्ली की जनता पर खूब हुआ। ठीक यही माहौल छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में विपक्ष भाजपा ने बनाया था। अब आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले की परतें खुल रही है। नतीजतन तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा, IAS अधिकारी समेत कई लोग जेल में है।

read more: Delhi Election Results 2025 : ‘कुकुरमुत्ते की तरह फुदक रही थी AAP..’ दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, BJP को लेकर कही दी ऐसी बात

 ⁠

आज जैसे ही दिल्ली में भाजपा की जीत खबरें सुनिश्चित हुई उसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने X में पोस्ट किया। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता ने “आप”दा से मुक्ति पाई। “मोदी की गारंटी” पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा “छत्तीसगढ़” से लेकर “दिल्ली” तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तगड़ा कटाक्ष करते हुए केजरीवाल और भूपेश बघेल को “शराब से दौलत का सैलाब” खड़ा करने वालों को मिली सजा बताया है।

वहीं CM विष्णु देव साय ने कहा दिल्ली के दिल में मोदी। छल-कपट ज्यादा दिन तक नहीं चलता। “आप-दा सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, झूठ और अराजकता की सारी सीमाएं लांघ दी थी। दिल्ली की जनता ने प्रदेश को आप-दा मुक्त किया। इधर कांग्रेस ने भी पलटवार किया।

read more: Delhi Election 2025: ‘रावण का अहंकार भी ज्यादा दिन नहीं टिका’, ‘आप’ की हार के बाद भाजपा सांसद का जबरदस्त पलटवार

कुल मिलाकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ के बाद दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस और आप सरकार के खिलाफ मतदाताओं के बीच माइंड सेट किया। नतीजतन आज दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी हो गई है। ऐसे में अब देखना होगा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में लगातार कार्रवाई तेजी से हो रही है। ऐसे में क्या दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर और कोई गाज गिरेगी?

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com