CG Road accident: NH 30 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, तीन दुर्घटनाओं में 6 लोगों की जान गई

CG Road accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोंगा-सुकुरपाल गांव के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 05:48 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 5:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवा रायपुर में कार में जिंदा जला युवक
  • धरसीवां में सड़क हादसे में दो की मौत
  • पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की हकीकत सामने आई

कोण्डागांव: CG Road accident, बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां पर एक ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसके कारण इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक युवती शामिल हैं। यह घटना दहीकोंगा-सुकुरपाल गांव के बीच की घटना बताई जा रही है।

कोण्डागांव जिले में रविवार की शाम ने एक बार फिर सड़क हादसे की भयानक तस्वीर सामने रख दी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोंगा-सुकुरपाल गांव के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे में मारे गए तीनों व्यक्ति एक ही बाइक सीजी 19 बीपी 5640 में सवार होकर जगदलपुर से कांकेर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत शवों के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टीआई सौरभ उपाध्याय के अनुसार, अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है और आसपास के थानों व इलाके में सूचना भेजी है।

राजधानी रायपुर में 12 घंटे के भीतर दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। नया रायपुर सेक्टर 17 में हुए भीषण सड़क हादसे में दीपक सतवानी की मौत हुई है, वहीं अन्य 2 घायल हुए हैं। हादसे के बाद कार में आग लग गई, घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया। वहीं धरसीवा में बस और बाइक में एक्सीडेंट हुआ है, इस एक्सीडेंट में भी 2 लोगों की मौत हुई है।

नवा रायपुर में कार में जिंदा जला युवक

इधर नवा रायपुर में रात में एक बार फिर रफ्तार का कहर नजर आया था। एक तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से टकराई और खंभे से टकराई कार में आग लगने से कार चालक की जलने से मौके पर मौत हो गई और कार सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच इंडिगो कार सवार तीन युवक मैगी पाइंट माना से नया रायपुर घूमने निकले थे।

सेक्टर 17 कोटराभाठा इलाके में उनकी तेज रफ्तार इंडिगो कार नया रायपुर में रफ्तार पर नजर रखने वाले सड़क पर लगे आईटीएमएस कैमरे के खंबे से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में अचानक आग लग गई जिससे कार चला रहे 21 वर्षीय गौतम सतवानी निवासी शद्दानी दरबार बोरियाकला की कार में फंसे रह जाने से जिंदा जलने से मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह कार से बाहर गिर गए, जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि नवा रायपुर में इस तरह का ये कोई पहला दर्दनाक सड़क हादसा नहीं है इससे पहले भी कई सड़क हादसो में लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि नवा रायपुर के अलग-अलग इलाके 4 थानों के तहत आते हैं जिनमें रात्रि गश्त के कई दावे किये जाते हैं,लेकिन इस हादसे से पुलिस के उन सभी दावों की हकीकत सामने आ गई है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

CG Road accident, image source: ibc24

CG Road accident, image source: ibc24

धरसीवां में सड़क हादसे में दो की मौत

रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, यह एक्सीडेंट रोड क्रॉस करते समय हुआ। बाइक में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोंटे आई थी। देवरी बाईपास के पास रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में घटना हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कमलेश मोहरे और रामप्रसाद ध्रुव सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। एक्सीडेंट से दोनों के सिर और शरीर में कई जगह चोंटे आई और उनकी मौके पर मौत हो गई। जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने बस को सीज कर दिया है, हालांकि बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मृतक मोहदा गांव के रहने वाले थे।

read more: डीसीएम श्रीराम की फेनेस्टा ने 44 करोड़ रुपये में खरीदी डीएनवी ग्लोबल में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी

read more:  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मातृ दिवस पर माताओं और चिकित्सकों के योगदान की सराहना की