Today News and LIVE Update 24 February 2025: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी.. मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, छग विधानसभा बजट सत्र, जानें देशभर की बड़ी खबरें
Today News and LIVE Update 24 February 2025: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी.. मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, छग विधानसभा बजट सत्र, जानें देशभर की बड़ी खबरें |
Today News and LIVE Update 24 February 2025 | Source : Narendra Modi Youtube
भागलपुर। PM Kisan 19th Installment: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में हैं। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी है जिसका लाभ 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा। डीबीटी के माध्यम से इन किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे गए हैं। बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।
MP में PM मोदी, आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ
Today News and LIVE Update 24 February 2025 : मध्यप्रदेश निवेशकों, व्यवसायियों और उद्योगों के लिए ‘अनंत संभावनाओं’ के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025” की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 24-25 फरवरी, 2025 को भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाली यह समिट मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगी। इस आयोजन से प्रदेश की राजधानी भोपाल देश के सबसे बड़े निवेश सम्मेलन का केंद्र बन गई है और म.प्र. उद्योग हब के रूप में उभर रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को इस 2 दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे और देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे।
PM मोदी जारी करेंगे किसान निधि की 19वीं किस्त
Today News and LIVE Update 24 February 2025 : देशभर के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है। जी हां पीएम मोदी आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर दौरे पर हैं और यहीं से ही वो किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं, ये राशि साल में तीन बार भुगतान किया जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपए की फाइनेंशियल मदद की जाती है। यह सहायता 2,000 रुपए की तीन समान किश्तों में सालाना दी जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर चार महीने में 2,000 रुपए की किश्त उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से
Today News and LIVE Update 24 February 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। विष्णुदेव साय सरकार इसी सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था। बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है।रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।

Facebook



