CG News: थाने गए थे नाबालिग छात्रा को न्याय दिलाने, आपस में ही भिड़ गए दो कांग्रेस नेता, खुलेआम एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

cg congress clashed : नाबालिक छात्रा को न्याय दिलाने आंदोलन कर रहे कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है।

CG News: थाने गए थे नाबालिग छात्रा को न्याय दिलाने, आपस में ही भिड़ गए दो कांग्रेस नेता, खुलेआम एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

congress me gutbaji, image source: ibc24

Modified Date: May 1, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: May 1, 2025 7:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शशि सिंह ने नरेश राजवाड़े को कांग्रेस विरोधी कह दिया
  • कांग्रेस के पदाधिकारी गुटबाजी से किया साफ इनकार

सूरजपुर: congress me gutbaji, कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आ गई है। जहां नाबालिक छात्रा को न्याय दिलाने आंदोलन कर रहे कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है।

दरअसल, सूरजपुर के रामानुज नगर इलाके के जंगल में एक 15 वर्षीय छात्र का शव मिला था, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी न होने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामानुज नगर में धरना प्रदर्शन और थाना घेराव का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान जब कांग्रेसी थाना घेराव के लिए थाना के सामने पहुंचे तभी राष्ट्रीय सचिव शशि सिंह और प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ज्ञापन देने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए।

read more: मुझे तीन हर्निया थे, लेकिन लंदन में सर्जरी ने मुझे इस आईपीएल में खेलने में मदद की: सुयश

 ⁠

शशि सिंह ने नरेश राजवाड़े को कांग्रेस विरोधी कह दिया

CG News today : बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे। जहां एक ओर शशि सिंह ने नरेश राजवाड़े को कांग्रेस विरोधी कह दिया। तो वहीं प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ने शशि सिंह को दादागिरी करने का आरोप लगा दिया। गुस्साए नरेश राजवाड़े ने ज्ञापन को फाड़ने तक की धमकी दे दी।

इस दौरान वहां जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, पूर्व संसदीय सचिव पारस राजवाड़े के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सार्वजनिक तौर पर यह लड़ाई कांग्रेस की गुटबाजी को उजागर कर रही है। हालांकि कांग्रेस के पदाधिकारी गुटबाजी से साफ इनकार कर रहे हैं।

read more:  Raipur Today Weather Update: राजधानी में तेज आंधी तूफान से धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे के हाइटेंशन तार पर गिरा पेड़, परेशान हुए यात्री

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com