Kawardha News: कवर्धा के कांड! सौ फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ी लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, इधर बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

टीआई सिटी कोतवाली पुलिस लालजी सिन्हा की माने तो यह युवती शहर के राजमहल चौंक के रहने वाली हैं, फिलहाल दोनों के परिजनों को थाना बुलाया गया है और दोनों पक्षों के इच्छा के अनुरूप जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kawardha News: कवर्धा के कांड! सौ फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ी लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, इधर बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
Modified Date: June 4, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: June 4, 2025 7:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाया
  • खौफनाक करतूत को जानकर लोगों में काफी आक्रोश
  • सौ फीट पानी टंकी में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास

कवर्धा : kawardha news, कवर्धा सिटी कोतवाली के ठीक सामने आज एक लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे नाराज युवती ने सिटी कोतवाली के सामने स्थित करीब सौ फीट पानी टंकी में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि कुछ ही मिनटों में पुलिस को इस बात की भनक लग गई और तत्काल पानी टंकी में चढ़ी युवती को पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए समझाइश देकर नीचे उतारा।

टीआई सिटी कोतवाली पुलिस लालजी सिन्हा की माने तो यह युवती शहर के राजमहल चौंक के रहने वाली हैं, फिलहाल दोनों के परिजनों को थाना बुलाया गया है और दोनों पक्षों के इच्छा के अनुरूप जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाया

Kawardha News, कवर्धा जिले के बामी गांव में आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। बदमाशों की इस ​खौफनाक करतूत को जानकर लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 ⁠

दरअसल, पूरा मामला सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र का है, जहाँ 70 वर्षीय झाडिराम साहू अपने घर के बाहर बाड़ी में खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मामले के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस अब इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। पंकज पटेल, एएसपी कवर्धा पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद संबंधी वारदात को अंजाम देने की आशंका है।

read more:  Sex Racket in Jabalpur: असम की युवती को होटल में बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार करा रहा था भाजपा नेता! कांग्रेस ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग 

read more:  D.El.Ed Candidates Protest: हाथ जोड़ कर छठवें चरण की काउंसिल जल्द शुरू करने की मांग, दफ्तर के आगे फर्श पर बैठे डीएलएड अभ्यर्थी 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com