Reported By: Vijendra Pandey
,Sex Racket in Jabalpur Hotal, image source: ibc24
जबलपुर: Sex racket in Jabalpur, जबलपुर में असम की युवती को होटल में बंधक बनाकर उससे जबरन देह व्यापार करवाने के मामले में आज जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने आरोपी होटल संचालक और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को संरक्षण देने वाले अधिकारियों और नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की है। इसी मांग को लेकर कांग्रेस ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं के पुलिस अधिकारियों से पीड़िता को सुरक्षा देने और मामले की एसआईटी जांच करवाने की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि पीड़िता को आरोपी होटल संचालक ने कई नेताओं और अधिकारियों के सामने परोसा था और आखिर जब ढाई साल से भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष अपनी होटल में सैक्स रेकेट चला रहा था तो पुलिस ने उस पर कभी कार्रवाई क्यों नहीं की।
Sex racket in jabalpur, कांग्रेस ने इसके पीछे अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण का आरोप लगाया है और मामले में सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर कांग्रेस की मांगों को सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता के बयान फिर से दर्ज करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान में जिस भी आरोपी का नाम आएगा वो कितना भी रसूखदार क्यों ना हो, उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। अधिकारियों ने पीड़िता को पुलिस सुरक्षा भी देने की बात की है।
Sex Racket in Jabalpur Hotal, बता दें कि असम की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती ने हाल ही में गढ़ा इलाके में अतिथि होटल चलाने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया पर बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने के आरोप लगाए थे। आरोपी के चंगुल से छूटकर निकली पीड़िता ने आरोपी पर अपने सियासी रसूख से बेखौफ होकर सैक्स रैकेट चलाने के आरोप लगाए थे। मामले में आरोपी अतुल चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और भाजपा ने भी उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है लेकिन अब उसे संरक्षण देने वालों की भी जांच की जानी है।