Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025: रेणुका की हालत का सायली पर लगेगा इल्जाम, सचिन भी नहीं देगा साथ!

Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025: रेणुका की हालत का सायली पर लगेगा इल्जाम, सचिन भी नहीं देगा साथ!

Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025: रेणुका की हालत का सायली पर लगेगा इल्जाम, सचिन भी नहीं देगा साथ!

Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025/ Image Credit: hotstar

Modified Date: May 9, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: May 9, 2025 4:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सायली को दोषी ठहराएगी रेणुका  
  • रोशनी और रेणुका की हरकत पर गुस्सा होगी सायली 
  • सायली से वादा करेगा सचिन

Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025: इतने वक्त से टीआरपी में जगह बनाए रखने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ में आज के एपिसोड मे आप देखेंगे कि मसाज एक्सपर्ट जो रेणुका को सही से इलाज करती है जिससे उसे अपने दर्द से कुछ आराम मिलती है, लेकिन फिर भी रेणुका का गला अभी भी पूरा ठीक नहीं हो पाता। मसाज एक्सपर्ट के जाने के बाद रेणुका हर चीज के लिए सायली को दोष देती है। उसे लगता है कि सायली ही उसकी सारी नकामयाबी का कारण है और वह नहीं चाहती थी कि रेणुका अपने काम में कामयाब हो।

Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025

Read More : YRKKH Written Update 9 May 2025: रूही या बच्चा.. किसे बचाएगी अभिरा? आरोही की मौत का हुआ खुलासा, दर्दनाक हादसे का शिकार होगा अरमान 

सायली को दोषी ठहराएगी रेणुका  

रेणुका की बाते सुनकर परेशान होकर सायली अपना काम पूरा करने के लिए किचन में चली जाती है। सचिन उसे शांत करने के लिए किचन में आता है, लेकिन सायली अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाती। फिर सचिन उसके हाथ पर अपना हाथ रखता है और उसे शांत कराता है। जब सायली रेणुका के कमरे में आती है, तो रेणुका वापस से सायली को अपनी नुकसान के लिए दोष देती है। सचिन वहां आता है और सायली के साथ हुए नाइंसाफी से चिढ़ जाता है। रेणुका सायली की बुराई करती है कि एक दिन उसे भी यही दर्द सहना पड़ेगा, तभी वह दर्द समझ पाएगी।

रेणुका हलात देखकर खुश होगी रिया 

इधर, रिया एक बार रेणुका से मिलना चाहती है, लेकिन आकाश को डर है की रिया रेणुका की खराब हलात देखकर फिर मजाक बनाएगी। अपने कमरे में आकर रिया को रेणुका की अजीबोगरीब हलात देखकर हंसी आती है। जो अपनी गर्दन को एक मूव भी नहीं कर पाती।  तभी सचिन अपनी माँ को जमीन पर सोने का सुझाव देता है। अपनी माँ को गुस्सा दिलाने के लिए सचिन उसकी माँ की बराबरी अपने तंदुरुस्त शरीर से करता है। रेणुका को जमीन पर सुलाने में मदद की जाती है, लेकिन दर्द के वजह से उसे जमीन पर लेटने में मेहनत करनी पड़ती है।

 ⁠

Read More : Film On Operation Sindoor: बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़! दो दिन के अंदर ही आदित्य धर, सुनील शेट्टी समेत दर्जनों ने किए आवेदन  

रोशनी और रेणुका की हरकत पर गुस्सा होगी सायली 

रेणुका की हालत देखकर सायली उसके साथ सोना का सोचती है , पर रोशनी आ जाती है। इधर, तेजस नहीं चाहता है कि रोशनी उसके कमरे से बाहर जाकर सोए। ये देख सायली गुस्सा हो जाएगी। अगली सुबह सायली को रेणुका की बात याद कर बुरा लगता है। हालांकि, उसने इस परिवार में सबके लिए काम किया है, लेकिन उसे कभी भी उसकी मेहनत की तारीफ तक नहीं मिलती। यहां तक कि सचिन भी अपनी मां की जख्म के लिए अपनी पत्नी को ही दोष देता है, जिससे सायली बहुत गुस्सा हो जाती है और वह किचन से चली जाती है।

Udne Ki Aasha Written Update 09 May 2025: सायली से वादा करेगा सचिन

सायली घर के बाहर बैठकर रोते रहती है तभी सचिन उसके लिए एक कप चाय लेकर आता है। सायली सचिन से कहेगी कि उसने हमेशा सबका साथ देने की कोशिश की और कैसे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती है। ऐसे में जब उसे किसी का साथ नहीं मिलता तो उसे अपनी निराश होने का पूरा हक है। सचिन वादा करता है कि वह सायली की हेल्प करने के लिए घर के काम भी सीखेगा। वह यह भी बताता है कि वह उसकी कितनी केयर करता है। लास्ट में सायली सचिन की बातों को सुनकर खुश हो जाती है। वह सायली से उसके लिए एक कप चाय बनाने के लिए कहता है। अगली सुबह, रेणुका जागने के बाद पहले से अच्छा महसूस करती है और वह रोशनी को उसके बगल में सोने के लिए थैंक्यू कहती है। आज का एपिसोड यहीं खत्म हो जाएगा।


लेखक के बारे में