Union Budget 2025 : “कृषि और एमएसएमई सेक्टर पर जोर, न्यूक्लियर एनर्जी और चीन की चुनौती”, आम बजट पर छत्तीसगढ़ CII की प्रतिक्रिया
"कृषि और एमएसएमई सेक्टर पर जोर, न्यूक्लियर एनर्जी और चीन की चुनौती"...Union Budget 2025: "Emphasis on agriculture and MSME sector, nuclear
Union Budget 2025: IBC24
रायपुर : Union Budget 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2025 पेश किया है, जिस पर विभिन्न सेक्टरों से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) छत्तीसगढ़ ने इस बजट को बेहतरीन बताते हुए कहा कि यह सभी सेक्टरों की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। CII ने इस बजट में कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की सराहना की है। कृषि उत्पाद, खाद्य तेल और दाल जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए उठाए गए कदमों को महत्वपूर्ण बताया है। इसके अलावा, एमएसएमई सेक्टर को भी बढ़ावा देने के उपायों का स्वागत किया गया है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संभावनाएं बढ़ने की उम्मीद है।
Union Budget 2025 CII ने यह भी बताया कि बजट में न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर पर ध्यान दिया गया है और यह भारत को चीन की चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाएगा। इस पहल से भारत को अपनी ऊर्जा सुरक्षा मजबूत करने में मदद मिलेगी। हालांकि, CII छत्तीसगढ़ ने कहा कि स्टील और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कुछ उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई हैं। इन सेक्टरों को लेकर आशाएं बनी हुई हैं, और उम्मीद है कि बजट की डिटेल्स में इन क्षेत्रों से जुड़ी उम्मीदों को पूरा किया जाएगा ओवरऑल, CII ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और विकास-oriented बताया है, जो देश के आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Facebook



