पार्टी से निष्कासित किए गए दिग्गज बीजेपी नेता, महिला ने लगाए थे छेड़खानी के आरोप
BJP leader satish sharma expelled from party: सतना का यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया सोशल मीडिया पर सतीश शर्मा के चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे। वायरल हुई चैट में आरोपी द्वारा महिला को भेजे गए मैसेज देखे जा सकते हैं। इसके अलावा दोनों की एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
BJP leader satish sharma expelled from party
- सतीश शर्मा ने अपने बचाव में कही ये बात
- सोशल मीडिया पर चैट वायरल
- सतीश शर्मा पर छेड़खानी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप
भोपाल: BJP leader satish sharma expelled from party सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सतीश शर्मा की बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी है। पार्टी ने निष्कासन पत्र में लिखा है कि आपके कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। बता दें कि सतना में एक महिला ने सतीश शर्मा पर छेड़खानी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
सतीश शर्मा पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर पार्टी की छवि खराब हो रही थी, जिसको देखते हुए हाईकमान ने तत्काल सख्त कदम उठाया। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा में इस तरह के आचरण के लिए कोई स्थान नहीं है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने सतीश शर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचा। जांच के बाद हाईकमान ने निष्कासन का निर्णय लिया।

इस मामले में कोलगांव थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया गया था कि भाजपा नेता सतीश शर्मा ने चाय पीने के बहाने उसके घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।
इतना ही नहीं महिला का दावा है कि यह सिलसिला पिछले चार वर्षों से चल रहा है। आरोपों के मुताबिक बीजेपी नेता महिला को धमकाते हुए कहता है- मेरी सरकार है, सत्ता है, मेरे लोग हैं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है। शर्मा ने महिला को धमकाया कि तुम जैसी महिलाओं की लाशें जंगलों में मिलती हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसके घर जाकर उसे व उसके परिवार को धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर चैट वायरल
सतना का यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया सोशल मीडिया पर सतीश शर्मा के चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे। वायरल हुई चैट में आरोपी द्वारा महिला को भेजे गए मैसेज देखे जा सकते हैं। इसके अलावा दोनों की एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
सतीश शर्मा ने अपने बचाव में कही ये बात
इस मामले को लेकर सतीश शर्मा ने अपने बचाव में कहा है कि- वर्ष 2023 में जिलाध्यक्ष रहते हुए उनकी मुलाकात उक्त महिला से पार्टी कार्यालय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी। बाद में महिला ने उन्हें फोन पर बताया कि उसे ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत है। शर्मा के मुताबिक उन्होंने अपने एक मित्र के माध्यम से महिला को 25 हजार रुपये उधार दिए थे। जब उन्होंने कुछ महीने बाद पैसे वापस मांगे तो महिला ने उन्हें फंसाने की धमकी दी।

Facebook



