Viral Video: पुलिस की गाड़ी पर महिलाओं के स्टंट का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा ‘DSP की पत्नी होने के कई फायदे हैं’

women stunts on police vehicle goes viral: वीडियो में कुछ महिलाएं चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करती और केक काटती नजर आ रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस गाड़ी पर ये स्टंट हो रहा है, उस पर नीली बत्ती लगी है।

Viral Video: पुलिस की गाड़ी पर महिलाओं के स्टंट का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा ‘DSP की पत्नी होने के कई फायदे हैं’
Modified Date: June 13, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: June 13, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीली बत्ती लगी गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो वायरल
  • वीडियो में दिख रही गाड़ी रामानुजगंज के 12वीं बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की

रामानुजगंज: women stunts on police vehicle goes viral, रामानुजगंज में महिलाओं के नीली बत्ती लगी गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रही गाड़ी रामानुजगंज के 12 वीं बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की बताई जा रही है। वहीं इस मामले में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तंज कसा है।

कांग्रेस ने लिखा है कि ‘DSP की पत्नी होने के कई फायदे हैं, आप के लिए कोई नियम कायदे नहीं है, नीली बत्ती के दरवाजे खुले हैं और बोनट पर मेमसाब सवार हैं, यातायात नियमों में माचिस मारकर रूतबे का केक काटा जा रहा है। हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों पर फटकार लगा रहा है, और ऐसा कृत्य करने वालों को छपरी बताया जा रहा है।

चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट

आपको बता दें कि वीडियो में कुछ महिलाएं चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करती और केक काटती नजर आ रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस गाड़ी पर ये स्टंट हो रहा है, उस पर नीली बत्ती लगी है।

 ⁠

“वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं चलती गाड़ी के बोनट पर बिना किसी सुरक्षा के स्टंट कर रही हैं, जिससे न केवल यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ती हैं, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता था।”

एक तरफ सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ कानून के रखवाले ही नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

 

read more: CG News: DSP की गाड़ी में बैठकर महिलाओं ने किया स्टंट बाजी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

read more:  CG News: अब पुलिस कार्यवाही में उपयोग नहीं किए जाएंगे उर्दू-फारसी के ये 109 शब्द, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का बड़ा फैसला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com