Viral Video: पुलिस की गाड़ी पर महिलाओं के स्टंट का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा ‘DSP की पत्नी होने के कई फायदे हैं’
women stunts on police vehicle goes viral: वीडियो में कुछ महिलाएं चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करती और केक काटती नजर आ रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस गाड़ी पर ये स्टंट हो रहा है, उस पर नीली बत्ती लगी है।
- नीली बत्ती लगी गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो वायरल
- वीडियो में दिख रही गाड़ी रामानुजगंज के 12वीं बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की
रामानुजगंज: women stunts on police vehicle goes viral, रामानुजगंज में महिलाओं के नीली बत्ती लगी गाड़ी पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रही गाड़ी रामानुजगंज के 12 वीं बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की बताई जा रही है। वहीं इस मामले में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तंज कसा है।
कांग्रेस ने लिखा है कि ‘DSP की पत्नी होने के कई फायदे हैं, आप के लिए कोई नियम कायदे नहीं है, नीली बत्ती के दरवाजे खुले हैं और बोनट पर मेमसाब सवार हैं, यातायात नियमों में माचिस मारकर रूतबे का केक काटा जा रहा है। हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों पर फटकार लगा रहा है, और ऐसा कृत्य करने वालों को छपरी बताया जा रहा है।
चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट
आपको बता दें कि वीडियो में कुछ महिलाएं चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करती और केक काटती नजर आ रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस गाड़ी पर ये स्टंट हो रहा है, उस पर नीली बत्ती लगी है।
“वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं चलती गाड़ी के बोनट पर बिना किसी सुरक्षा के स्टंट कर रही हैं, जिससे न केवल यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ती हैं, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता था।”
एक तरफ सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ कानून के रखवाले ही नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
read more: CG News: DSP की गाड़ी में बैठकर महिलाओं ने किया स्टंट बाजी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Facebook



