Teacher beats principal with slippers in school, image source: ibc24
वाड्रफनगर: Viral Video, वाड्रफनगर में एक शिक्षिका ने प्राचार्य की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने अपनी मां के साथ मिलकर प्राचार्य को चप्पलों से पीट दिया। प्राचार्य पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस मारपीट का CCTV फूटेज भी सामने आया है। यह घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के DAV स्कूल की बताई जा रही है।
दरअसल, वाड्रफनगर के प्रेमनगर स्थित DAV मुख्यमंत्री स्कूल में एक शिक्षिका और उसकी मां ने स्कूल के प्राचार्य के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि प्राचार्य ने शिक्षिका के चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इससे आक्रोशित होकर शिक्षिका ने अपनी मां के साथ मिलकर स्कूल परिसर में ही प्राचार्य की चप्पलों से पिटाई कर दी।
Viral Video, पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मारपीट के इस मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की तरफ से इस विषय पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।