(Vivo V70 Series/ Image Credit: Vivo)
नई दिल्ली: Vivo जल्द ही अपनी लोकप्रिय Vivo V70 Series का नया जनरेशन भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी दो मॉडल स्टैंडर्ड Vivo V70 और प्रीमियम V70 Elite पेश करेगी। इसके अलावा, बाद में V70 का FE वेरिएंट भी बाजार में आ सकता है। कंपनी ने इस बार स्मार्टफोन के हार्डवेयर और कैमरा फीचर्स पर खास ध्यान दिया है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V70 5G में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जिससे परफॉर्मेंस तेज होगा। कैमरे में 50MP का सेल्फी सेंसर और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। पावर के लिए 6,500-7,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने की संभावना है। डिस्प्ले 1.5K OLED होगा और फोन IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित होगा।
Vivo V70 Elite 5G इंडिया में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 6,500mAh से बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी, साथ ही वायरलेस चार्जिंग की संभावना भी है। कैमरा सेटअप में 3x Periscope Telephoto कैमरा शामिल हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, V70 और V70 Elite में Sony का बड़ा इमेज सेंसर मिलेगा। Zeiss लेंस के साथ यह बेहतर लाइट सेंसिटिविटी और शार्प इमेज क्वालिटी प्रदान करेगा। कैमरा हार्डवेयर Vivo की AI-आधारित इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से सपोर्ट करेगा, जिससे बेहद कम रोशनी में भी बेहतर फोटो कैप्चर की संभावना बढ़ जाएगी। मौजूदा V60 में 50MP मुख्य कैमरा, 50MP 3x टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस था और V70 सीरीज में इसे और अपग्रेड करने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V70 और V70 Elite को भारत में फरवरी के मध्य लॉन्च किया जा सकता है। V70 FE वेरिएंट इस साल के बाद में बाजार में आएगा। अभी तक Vivo ने कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि V60 की कीमत 36,999 रुपये के आसपास या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
V70 सीरीज में कैमरा, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव किए गए हैं। यह सीरीज उन यूजर्स के लिए है जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और बेहतर फोटो क्वालिटी चाहते हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद Vivo की यह सीरीज V सीरीज को और मजबूत बनाएगी और पुराने मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और पावर ऑफर करेगी।