Weather Update Today: सावधान! आसमान से बरसेगी आग, छूट जाएंगे आपके पसीने, इन जगहों में हीटवेव और आंधी-बारिश की चेतावनी
सावधान! आसमान से बरसेगी आग, छूट जाएंगे आपके पसीने...Weather Update Today: Now fire will rain from the sky, you will sweat, warning
Weather Update Today | Image Source | IBC24 File
- भारत में गर्मी का कहर,
- तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी,
- हीटवेव और बारिश की चेतावनी,
दिल्ली: Weather Update Today: मार्च के आखिरी हफ्ते में भारत के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गर्मी का प्रकोप समय से पहले महसूस किया जाने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है, जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हीटवेव का असर दिखने लगा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप
Weather Update Today: राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी का अहसास मार्च के अंत से ही होने लगा है। बुधवार (आज) को अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहेगा और तेज धूप पड़ेगी। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। अगले तीन दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है, क्योंकि इस दौरान तेज हवाएं और बादल छाए रहेंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों में बदलता मौसम
Weather Update Today: हिमालयी क्षेत्रों में मौसम लगातार बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 26-28 मार्च तक जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 26 और 27 मार्च को बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं और गरज के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है।
गर्मी और हीटवेव का असर
Weather Update Today: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। पूर्वी भारत में तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में हीटवेव का असर रहेगा। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में उमस भरी गर्मी पड़ने की संभावना है।

Facebook



