रायपुर: #Shahmaat,आज शह-मात में छत्तीसगढ़ से मुद्दा है- सड़क की लड़ाई जो सोशल-मीडिया पर छाई…मौजूदा डिप्टी CM बनाम पूर्व CM ऐसी बहस छिड़ी की पूरा दिन, पूरा प्रदेश इसी सवाल में उलझ कर रह गया कि आखिर प्रदेश की खराब सड़कों का गुनाहगार कौन है…जब पूरा मामला सुनेंगे-समझेंतो तो ये भी कहा जा सकता है कि, कहां की लड़ाई…कहां तक आई…आखिर मौजूदा गृहमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री का नंबर क्यों सोशल मीडिया पर डाला ? क्यों सड़क के मुद्दे पर पूरी सरकार से इस्तीफा मांग रहा है विपक्ष…? आखिर इस जंग से हासिल क्या होगा ? क्या जनता को इससे कोई लाभ होगा ?
read more: गुरुग्राम में मोबाइल फोन गुम होने को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति ने दोस्त को मार डाला, गिरफ्तार
#Shahmaat, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और पूर्व CM आमने-सामने हैं…आरोप तीखे हैं और मुद्दा है बदहाल सड़क का…पहले आपको बताते हैं कि ये सब शुरू कहां से हुआ…प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक पोस्ट जारी कर, बांग्लादेशी घुसपैठियों की ढूंढ़ने, उसकी सूचना देने के लिए आम लोगों के बीच एक टोल फ्री नंबर जारी किया…इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा कि अगर किसी को प्रदेश की खराब सड़क की शिकायत करनी है, तो कहां, किस नंबर पर करें…इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने, पूर्व CM भूपेश बघेल का नंबर सार्वजनिक कर लिखा कि, इस नंबर पर खबर करें, क्योंकि ये इन्हीं की देन है…गृहमंत्री विजय शर्मा के यूं कटाक्ष पर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार करने में देर ना की…विजय शर्मा समेत पूरी साय सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए इस्तीफा देने की नसीहत दे डाली….हालांकि इस पर भी बवाल थमा नहीं है…दोनों पक्षों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है….।
read more: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
गृहमंत्री का दावा है कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश की सड़कों के लिए 4 करोड के टेंडर जारी किए हैं…जबकि विपक्ष का सीधा-सीधा कटाक्ष है कि, सरकार अगर डेढ़ से 2 साल में सड़कों तक नहीं बनवा सके, पूर्व CM का नंबर जारी करे तो उसे सत्ता में बने रहने का हक नहीं है…वैसे सवाल केवल डिप्टी CM के क्षेत्र कवर्धा की सड़क की बदहाली का नहीं है बल्कि प्रदेश भर में कई और खराब सड़कों का है..सवाल ये है कि इसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की है या फिर पिछली सरकार की ?