Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ में भगदड़ के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों को किया गया रद्द, कई गाड़ियों के बदले गए रास्ते
महाकुंभ में भगदड़ के बीच रेलवे को बड़ा फैसला, इन ट्रेनों को किया गया रद्द, Railways canceled Mahakumbh special trains going to Prayagraj
Train Cancelled For Prayagraj Today | Source : File Photo
- प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि भगदड़ मच गई।
- हादसे के बाद प्रयागराज में दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों को भी बार्डर पर रोका जा रहा है।
- महाकुंभ मेले में मची भदगड़ के बाद पटना से प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
महाकुंभ नगरः Mahakumbh Special Train उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी आमवस्या पर बुधवार को अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 10 लोगों की मौत की खबर है। भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। इसी बीच अब रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। मौनी अमावस्या के दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। बाकी अलग रूट पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी है।
Mahakumbh Special Train रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद रहेंगी। रेगुलर ट्रेनें चलती रहेंगी। प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के चलते स्पेशल ट्रेन को रोका गया है। उधर, प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
यूपी के सीएम योगी ने की अपील
वहीं इस हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संगम की तरफ ना आने की अपील की है। साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। बता दें, शहर के बाहरी इलाकों में ही श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। अब महाकुंभ मेले में भीड़ डायवर्जन प्लान लागू हो गया है। मेले में अब नए श्रद्धालुओं की एंट्री नहीं हो रही है। गाड़ियों और लोगों को शहर के बाहरी इलाकों में ही रोका जा रहा है। फिलहाल, स्थिति को नॉर्मल करने की कोशिश है।

Facebook



