Train Cancelled in MP-CG : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें.. 2 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के बदले गए रूट, देखें सूची
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें.. Train Cancelled in MP-CG: Railways Canceled 20 Trains of Madhya Pradesh and Chhattisgarh
CG Train Cancelled | Source : File Photo
भोपालः Train Cancelled in MP-CG मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अब आपको छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश या मध्यप्रदेश के छत्तीसगढ़ आने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। दरअसल, रेलवे ने 23 नंबवर से एमपी और सीजी के बीच चलने वाली कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 2 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। विकास कार्यों के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। इससे पहले कई गाड़ियों को रद्द किया गया था।
Train Cancelled in MP-CG रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा आधारभूत संरचना विकास के तहत बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी कारण रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ कई कईयों के मार्ग को बदल दिया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से नर्मदा एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस,रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस शामिल है।
रद्द ट्रेनें और उनकी तिथियां
- नर्मदा एक्सप्रेस (18234): बिलासपुर-इंदौर, 22-30 नवंबर तक।
- नर्मदा एक्सप्रेस (18233): इंदौर-बिलासपुर, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक।
- भोपाल एक्सप्रेस (18236): बिलासपुर-भोपाल, 21-30 नवंबर तक।
- भोपाल एक्सप्रेस (18235): भोपाल-बिलासपुर, 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक।
- जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265): 23-30 नवंबर तक।
- अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266): 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक।
- रीवा एक्सप्रेस (18247): बिलासपुर-रीवा, 22-30 नवंबर तक।
- रीवा एक्सप्रेस (18248): रीवा-बिलासपुर, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक।
- रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (11751): 25, 27 व 29 नवंबर।
- चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (11752): 26, 28 व 30 नवंबर।
- गरीब रथ एक्सप्रेस (12535): लखनऊ-रायपुर, 25 व 28 नवंबर।
- गरीब रथ एक्सप्रेस (12536): रायपुर-लखनऊ, 26 व 29 नवंबर।
- दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22867): 26 व 29 नवंबर।
- निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868): 27 व 30 नवंबर।
- दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (18203): 24 व 26 नवंबर।
- कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204): 25 व 27 नवंबर।
- दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213): 24 नवंबर।
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214): 25 नवंबर।
- चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (08269): 24-30 नवंबर।
- चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (08270): 24-30 नवंबर।
- चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755): 26, 28 व 30 नवंबर।
- अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756): 26, 28 व 30 नवंबर।
- कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (06617): 23-30 नवंबर।
- चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (06618): 24 नवंबर से 01 दिसंबर।
इनका बदला गया रूट
- बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231): 23-29 नवंबर तक बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया मार्ग से चलेगी।
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232): इसी मार्ग से वापसी।

Facebook



