Publish Date - November 26, 2024 / 03:08 PM IST,
Updated On - November 26, 2024 / 03:08 PM IST
CG Train Cancelled। Photo Credit: IBC24 File
बिलासपुरः Train Canceled in MP-CG छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सटे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी। इधर रेलवे ने राहत व बचाव कार्य को देखते हुए 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है।
Train Canceled in MP-CG रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर कोयला बिखर गया है। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। यही वजह है कि रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन सी गाड़ियां रद्द हुई हैः-