Hardik Pandya Fined: मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना.. जीत के बावजूद कर दी ये बड़ी गलती

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 12:38 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 12:38 PM IST

मुंबई: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को तगड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हुई बड़ी बड़ी गलती के चलते हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगा है। (Hardik Pandya fined for slow over rate) वैसे तो यह गलती पूरी टीम की थी लेकिन हार्दिक टीम के कप्तान हैं इसलिए वो नप गए। पंजाब के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़े।

Sushila Kanesh Latest Video: महिला ऑफिसर की फोटो के बाद अब वीडियों भी वायरल, लगा रही वोटर्स की ऊँगली पर स्याही

MI vs PBKS IPL 2024 Highlights

इस गलती के कारण लगा लाखों का जुर्माना

18 अप्रैलकी शाम मुंबई इंडियंसने पंजाब किंग्स को उसके नए घर मुल्लांपुर में हराकर जीच हासिल की थी। मैचके दौरान स्लो ओवर रेटके वजह से हार्दिकपंड्याको 12 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा। IPL के 17वें सीजन मेंहार्दिकपंड्या5वें कप्तानहै जो स्लो ओवर रेट को लेकर इस जुर्माने को भुगतने वालेहै। हार्दिकसे पहले ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर ये जुर्माना लग चुका है।

हार्दिक पंड्या की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

हार्दिक पंड्या इस गलती को बरकरार रखते हैं तो फिर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर हार्दिक पंड्या एक बार और स्लो ओवर रेट की गलती करते हैं तो उन पर लगने वाला जुर्माना डबल हो जाएगा। इसके अलावा अगर यह गलती दो और बार होती है तो फिर जुर्माने के साथ बैन भी झेलना पड़ सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp