RCB vs KKR: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-बेंगलुरु का मैच, टूर्नामेंट से बाहर हो गई ये टीम, जानें ताजा प्वाइंट्स टेबल

बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-बेंगलुरु का मैच, RCB vs KKR: Kolkata-Bengaluru match canceled due to rain, Read

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 11:27 PM IST
HIGHLIGHTS
  • आरसीबी बनाम केकेआर का मैच भारी बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया।
  • एक अंक मिलने से आरसीबी के 17 अंक हो गए, जिससे वे प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गए।

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिले।आरसीबी इस तरह आईपीएल प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर दौड़ से बाहर हो गई है।

Read More : India imposes port ban: भारत ने बांग्लादेश से कुछ सामान के आयात पर बंदरगाह में लगाया प्रतिबंध, जानें क्यों उठाया गया ये कदम

शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10.24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया। आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। फिलहाल वे गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर हैं।आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा।

Read More : UP Politics: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर सपा के मीडिया सेल ने की भद्दी टिप्पणी, गरमाई सियासत, FIR दर्ज 

नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र में बारिश के साथ ही खत्म हो गया। केकेआर के 13 मैचों में 11 अंक हैं और अगर वह हैदराबाद के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 15 अंक भी कर लेते हैं तो भी उनके लिए नॉकआउट में प्रवेश करना असंभव है।

क्या आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है?

आरसीबी अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है, लेकिन उनके पास 17 अंक हैं। अगला मैच जीतने पर उनकी जगह पक्की हो जाएगी।

केकेआर प्लेऑफ में जा सकती है क्या?

नहीं, केकेआर अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, भले ही वे अपना अगला मैच जीत लें।

अगला आरसीबी का मैच कब और किसके खिलाफ है?

आरसीबी का अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।

मैच क्यों रद्द किया गया?

भारी बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका और मैदान खेलने लायक नहीं था, इसलिए मैच रद्द कर दिया गया।

आईपीएल अंक तालिका में आरसीबी किस स्थान पर है?

इस मैच के बाद आरसीबी 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।