Jagdalpur news: अंतिम संस्कार को लेकर विवाद.. मौत के बाद महिला की लाश को नसीब नहीं हुई दो गज जमीन, जानिए वजह
अंतिम संस्कार को लेकर विवाद.. मौत के बाद महिला की लाश को नसीब नहीं हुई दो गज जमीन, जानिए वजह Controversy over the last rites of a woman
After the death of the woman, two parties dispute over the last rites
जगदलपुर। तोकापाल विकासखंड में भेजरीपदर के पटेल पारा में शनिवार की रात महिला की मौत के बाद रविवार महिला के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद शुरू हो गया। धर्म विशेष के लोगों को अंतिम संस्कार के पहले गांव की जमीन उपयोग नहीं करने देने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसके बाद दोनों पक्षों के जमा होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Read more: Chambal River Accident: इस हाल में मिली 4 महिला और एक पुरुष की लाश, स्थिति देखकर दंग रह गए ग्रामीण
पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों ही पक्षों को समझौते के लिए थाने में बुलाया, लेकिन कोई भी पक्ष आने को राजी नहीं हुआ। बस्तर में लगातार इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं, जहां स्थानीय आदिवासी धर्म विशेष के धर्मांतरण लोगों का अंतिम संस्कार गांव में करने नहीं देते हैं।

Facebook



