Amit Shah Bastar Visit: बस्तर दशहरे में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट, तीन स्तरों पर कड़ी चौकसी
Amit Shah Bastar Visit: बस्तर दशहरे में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट, तीन स्तरों पर कड़ी चौकसी
Amit Shah Bastar Visit/Image Source: IBC24
- अमित शाह का बस्तर दौरा,
- सुरक्षा इंतजाम अलर्ट पर,
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर सघन जांच,
जगदलपुर : Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे बस्तर संभाग में सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं फ़ॉरवर्ड बेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा जिन स्थानों पर केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ ही सघन जांच भी की जा रही है।
Amit Shah Chhattisgarh Visit अमित शाह 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे बस्तर दशहरे के अंतर्गत आयोजित ‘मूरिया दरबार’ के कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसे आदिवासियों की संसद कहा जाता है। इसके साथ ही वे स्वदेशी मेले के कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री आदिवासी समाज के माझी, मुखिया एवं प्रमुखों के साथ भोजन करने के अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Amit Shah Bastar Visit: बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 8:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे नया रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे वे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दंतेश्वरी मंदिर में पूजा के बाद गृहमंत्री शाह बस्तर दशहरा की ऐतिहासिक परंपरा मुरिया दरबार में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में जन्मा ‘जलपरी’ जैसा शिशु, अद्भुत रूप देख दंग रह गए डॉक्टर, फिर जन्म के कुछ ही देर बाद कांप उठे लोग
- कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक बीमार, ड्रग विभाग ने फार्मा कंपनी पर मारी रेड, छापेमारी से खुल सकते हैं कई राज़
- ड्रोन से पहले निगरानी, फिर घर में घुसकर कटारों से जानलेवा हमला, नकाबपोश चोरों ने आधी रात मचाई दहशत
- ‘ध्यान रखिएगा चुनाव आ रहा है…’, 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर कर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Facebook



